भारत में गुजरात, बिहार और नागालैंड तीन ऐसे राज्य हैं, जिन्हें ड्राई स्टेट घोषित किया गया है। इन राज्यों में शराब की खरीददारी और बिक्री पर कानूनी रूप से पाबंदी लगाई गई है। कानूनी पाबंदी के बावजूद गुजरात में अवैध रूप से हो रहे शराब की खरीद-फरोख्त की सच्चाई तब सामने आ गई, जब सड़क पर बिखरे बीयर की कैन्स को लूटने के लिए ढेर सारे लोग इकठ्ठा हो गए।

बता दें कि गुजरात के वड़ोदरा के दुमाद इलाके के पास अवैध रूप से बीयर ले जा रही कार का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना जोरदार हुआ कि कार में रखे बीयर के कार्टन्स सड़क पर फट गये और उसमें से ढेर सारे बीयर के कैन्स नीचे बिखर गईं।

सड़क पर बिखरी बीयर की कैन्स को देख आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और कैन्स को लेकर चलते बने। इतना ही नहीं जब पास के एक गांव के लोगों को इस घटना के बारे में मालूम हुआ तो वे भी दौड़े-दौड़े सड़क पर आएं और बीयर की कैन्स को लूटने लगें। कुछ लोगों ने तो दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के अंदर से बीयर की कैन्स को लूटा।

जब कार का एक्सीडेंट हुआ तो उसी दौरान कार का ड्राइवर फरार हो गया। अभी तक ड्राइवर की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कार का एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि कार का नंबर प्लेट भी गायब हो गया था।

आपको बता दें कि गुजरात में पर्यटकों के लिए कुछ लाइसेंसी बीयर की दुकानें हैं। इन दुकानों को सरकार द्वारा शराब बेचने की अनुमति प्राप्त है। हालांकि इन मान्यता प्राप्त शराब की दुकानों पर उन्हीं पर्यटकों को शराब मिलता है जिनके पास शराब की परिमट हो। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बीयर के कैन्स ऐसे ही दुकानों से अवैध रूप से खरीदे गए हैं।

जाहिर होता है कि गुजरात ड्राई स्टेट जरूर है लेकिन अभी भी यहां अवैध रूप से शराब की खरीद-फरोख्त जारी है। आखिर में सवाल उठता है कि ड्राई स्टेट के बावजूद अवैध रूप से शराब की खरीद-फरोख्त का सिलसिला आखिर कितने दिनों तक चलेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here