Bhopal News: 5 मार्च से शुरू हो रहा है सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला, जानिए कितने दिन होगा इस मेले का आयोजन?

0
2031
Bahopal News
Bahopal News

Bhopal News: चाहे बच्चें हो या बड़े बुजुर्ग, मेले में जाना सभी को पसंद होता है, लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा मेला पांच मार्च से लगने जा रहा है जहां आपको सस्ते सामानों की बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। इसमें सबसे खास बात यह है कि यह मेला भोपाल का सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला है। इस मेले का आगाज 5 मार्च को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में किया जाएगा। इसके लिए भेल जनसेवा समिति ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।

Bhopal News

बता दें कि यह मेला 5 मार्च 2022 से 5 अप्रेल 2022 तक 32 दिन के लिए लगाया जा रहा है। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ- साथ महिलाओं और युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों, के लिए अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाएंगे। यह मेला भेल दशहरा मैदान में 12 एकड़ क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार की करीब 400 दुकानों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। मेले में ट्रेडिशनल सेल्फी जोन, विभिन्न प्रदेशों के झूले भी लगाए गए हैं।

Bhopal News
Bhopal News

Bhopal News: कोरोना के चलते नहीं हुआ आयोजन

भोपाल महोत्सव मेला के संरक्षक विकास वीरानी ने बताया कि पिछले 4 सालों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। लेकिन कोरोना काल के दौरान मेले का आयोजन नहीं किया गया था, जिससे कई लोगों की रोजी-रोटी छिन गई थी। इस साल दुकानदारों और झूला संचालकों की मांग के चलते हम मेले का आयोजन कर रहे हैं।

मेले में अपनी दुकान की स्टॉल को लगाने वाले लोगों का कहना है कि वह देशभर में किए जा रहे मेला आयोजन में अपने स्टॉल को लगाते हैं, इसी से ही उनके परिवार का खर्चा निकलता है। मेले में जो भी सामान बेचा जाते हैं वह अन्य दुकानों की तुलना में काफी सस्ता होता है, यही कारण है कि इस मेले को सस्ता और अच्छे सामानों के लिए जाना जाता है।

Bahopal News

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here