फिल्म दम लगा के हईशा से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ बॉलीवुड की टैलेंटेड न्यू कमर के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से ये साबित कर दिया है कि वे किसी स्टार से कम नहीं है।

हाल ही में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को करण जौहर के साथ आगामी बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में आमंत्रित किया गया है। भूमि ने अपने बयान में कहा, बर्लिन फिल्मोत्सव द्वारा आमंत्रित किए जाने से मैं बहुत सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रही हूं। मैं भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करूंगी। मेरे लिए अपने आप में गर्व का एक बड़ा क्षण है।” यह फिल्म महोत्सव 15 से लेकर 25 फरवरी तक आयोजित होगा। 

भूमि को अब बड़ी-बड़ी हस्तियों में एक माना जाता है और वे सभी की चहिति भी बन चुकी है। इन्होने कई मैगजीन्स के लिए फोटोशूट्स भी करवाए है जहां इन्हे काफी पसंद किया गया है।

इससे पहले जानी मानी मैग्जीन फोर्ब्सा ने भारत के 30 ऐसे युवाओं की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। इस लिस्ट में फोर्ब्स की ओर से टॉयलेट एक प्रेमकथा की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को शामिल किया है। दम लगा कर हईशाके लिए उन्हें फिल्मफेयर की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

इसके बाद भूमि अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेमकथा और आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल सावधान में नजर आई थीं। भूमि की मूवी ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। आपको बता दें की इन दिनों भूमि सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म सोनचिरैया की शूटिंग में बिजी चल रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here