Bihar के छपरा में बड़ा सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ने दावत खा रहे लोगों को कुचला

0
1032
Bihar Accident
Bihar Accident

Bihar Accident: बिहार के वैशाली जिले में हुए हादसे के बाद अब एक और छपरा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। छपरा के सारण में शनिवार रात सड़क किनारे एक अंतिम संस्कार की दावत रखी गई थी। जहां लोग खाना खा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचल दिया। हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक दुकान में सेंध लगाते हुए बस्ती में घुस गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bihar Accident: नशे की हालत में था चालक!

जानकारी अनुसार हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार, चालक नशे की हालत में था जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Bihar Accident
Bihar Accident

बता दें कि इसके पहले रविवार (20 नवंबर) को बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसे से कई लोगों की जान चली गई थी। लोग महनार- मोहद्दीनगर एसएच पर ब्रह्मस्थान के पास भुइयां बाबा की पूजा कर रहे थे। तभी एक नियंत्रित ट्रक लोगों को रौंदते हुए निकल गया। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 बच्चे शामिल थे।

हादसे के बाद मरने वालों के परिवार को पीएम मोदी ने 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रत्येक रिश्तेदार को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की थी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here