Bihar Panchayat Election 2021 Result: पंचायत चुनाव के दसवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें Result

0
1150
Maharashtra Panchayat Election
पंचायत चुनाव (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Bihar Panchayat Election 2021 Result:बिहार पंचायत चुनाव में दसवें चरण के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है। इसके लिए 34 जिलों में वोटों की गिनती जारी का कार्य चल रहा है। अभी तक के परिणाम कई जगहों पर चौंकाने वाले रहे हैं। कई सिटिंग प्रत्‍याशी चुनाव हार गए हैं। आज जिला परिषद सदस्य के 118, मुखिया के 817, पंचायत समिति सदस्य के 1106, वार्ड सदस्य के 10981, सरपंच के 817 एवं पंच के 10981 पदों के लिए कुल 93725 प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला होने वाला है।

34 जिलों में जारी है मतगणना

बांका,रोहतास,समस्तीपुर,भभुआ,सीतामढ़ी,बेंगूसराय,रोहतास,बक्सर ,सीतामढ़ी,मधुबनी, कैमूर सहित 34 जिलों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। अगर बात कुछ परिणामों की जाए तो समस्तीपुर के सिंघिया प्रखंड की फुलहारा पंचायत से रिंकी देवी चुनाव जीत गयी है।

Bihar panchayat election 2021

बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में हो रहे हैं। 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक यह चुनाव होना है। सरकार और निर्वाचन आयोग की तरफ से कोरोना नियमों को भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गयी है। पहले चरण के लिए मतदान 7 सितंबर को हुआ था। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के परिवार वालों ने भी हिस्सा लिया है इस कारण कई जगहों पर मुकाबला काफी रोचक देखने को मिल रहा है। यहां चेक करें Bihar panchayat election 2021 result

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here