विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के दौरान विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने महिला सुरक्षा पर भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के विषय में कहा, हमारे देश में महिलाओं की पूजा चार बार होती है, हम कैसे मान लें कि अत्याचार हो रहा है? आंकड़े कुछ भी बताते हैं. इसलिए भारतीय युवापीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए, इसलिए ना गर्लफ्रेंड बनाए और ना ही बॉयफ्रेंड.

एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने महिला दिवस पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अत्याचार रोकने हैं तो लड़कियों को बॉयफ्रेंड बनाने बंद कर देने चाहिए. उन्होंने लड़कियों को नसीहत देते हुए कहा कि स्मार्टफोन का दुरुपयोग न करते हुए इसका सदुपयोग करें.

कार्यक्रम में गुना के शासकीय पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये जाने थे. लगभग 2 हज़ार छात्रों को योजना का लाभ दिया जाना था. जिस समय विधायक ने यह बयान दिया, उस वक्त सभागार में कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे. पन्नालाल शाक्य ने लड़कियों को नसीहत देते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का दुरुपयोग न करते हुए इसका सदुपयोग करें.

विराट-अनुष्का की राष्ट्रभक्ति पर सवाल

इससे पहले पिछले दिसंबर में पन्नालाल शाक्य ने क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इटली में शादी करने पर उनकी राष्ट्रभक्ति पर ही सवाल उठा दिया था. विधायक पन्नालाल ने कहा था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भारत में शादी क्यों नहीं की? ऐसी क्या जरूरत थी कि दोनों ने इटली जाकर शादी की. पन्ना लाल ने आगे कहा, ‘उन्हें लाखों लोग चाहते हैं, वे दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, फिर उन्होंने भारत में शादी क्यों नहीं की?’

कौशल प्रशिक्षण केंद्र के एक कार्यक्रम में पन्नालाल शाक्य ने कहा था, ‘विराट ने पैसा भारत में कमाया. लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उसको हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली. क्या हिन्दुस्तान इतना अछूत है.’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है. आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे. मगर हम में से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता. कोहली ने पैसा यहां कमाया और विवाह में अरबों रूपये इटली में खर्च किए. भारत की भूमि की विराट के  लिए कोई मान नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि वह राष्ट्रभक्त नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here