योगी सरकार ने अपना एक साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष कई बार योगी सरकार को घेर चुका है। लेकिन अब योगी सरकार भ्रष्टाचार के आरोप में भी घिरती हुई नजर आ रही है। जी हां, भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने अपनी ही पार्टी की मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनुपमा जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की है। घोषी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने योगी सरकार में मंत्री अनुपमा जायसवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। हरिनारायण राजभर ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की मंत्री और विभागीय अधिकारी बाल विकास और पुष्ट आहार के नाम पर जमकर घोटाला कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद का आरोप है कि टेंडर जारी करने में भारी अनियमितता बरती जा रही है। टेंडर के जरिए अनियमित तरीके से कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। सांसद के मुताबिक पिछले 10 महीने से मऊ में पौष्टिक आहार की आपूर्ति नहीं हो रही है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि आपूर्ति एक भी दिन रुकनी नहीं चाहिए। सरकार के अधिकारी बड़े पैमाने पर धांधली करने में जुटे हुए हैं, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से त्वरित जांच कराने का आग्रह किया है।

बता दें कि भ्रष्टाचार को लेकर यूपी के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी योगी सरकार को घेर चुके हैं। ओमप्रकाश राजभर ने यह दावा किया था कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। वहीं अब ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी भी जाति देखकर टिकट देती है और मंत्री बनाती है। साथ ही राजभर ने बीजेपी के बड़े नेताओं के रिश्‍तेदारों को माध्‍यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में शामिल किए जाने का आरोओमप्रकाश राजभर, हरिनारायण राजभर, योगी सरकार, सीएम योगी, मंत्री अनुपमा जायसवाल, भ्रष्टाचार प भी लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here