एक बार फिर एक मामले में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। बीजेपी ने मामले में घेरते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया है। दरअसल, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर किए गए धनशोधन मामले पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस और हवाला के बीच रिश्तों की बात बताई और यह भी कहा कि आज (बुधवार) की पीसी के बाद कांग्रेस छुपती नजर आएगी। संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक ही नाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के पास करोड़ों रुपये कहां से आए हैं। कांग्रेस के लिए कर्नाटक एटीएम की तरह है।

संबित ने कहा कि काला धन, हवाला कारोबार और भ्रष्ट सौदे कांग्रेस पार्टी के तीन आधार स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लाखों और करोड़ों की रकम को किलोग्राम, क्लिंटल और टन के वजन में स्वीकार करती रही है और उनके पास इस बात के सबूत भी हैं। उन्होंने इस बारे में आयकर विभाग के जांच दस्तावेज होने का भी दावा किया तथा मंच से दिखाया और पढ़ कर सुनाया भी।  डॉ. पात्रा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक की राज्य सरकार को एटीएम मशीन के रूप में इस्तेमाल करती है और भारी भरकम कमाई करती है जिसका राजनीतिक उद्देश्य के लिए और गांधी परिवार के लिए प्रयोग होता है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बैंगलुरु व कर्नाटक के अन्य शहर से किलो के हिसाब से पैसा चांदनी चौक आता है और फिर चांदनी चौक से गाड़ियों में पैसा भर-भर कर कांग्रेस के दफ्तर तक जाता है। पात्रा ने कहा कि राफेल डील के बहाने राहुल गाँधी अपने डूबते करियर को बचा लेंगे। ऐसा होने वाला नहीं है। राहुल गांधी सोच रहे है की वो राफेल पर बैठकर अपना लांच हो जायेंगे। संबित पात्रा ने कहा कि हमारे पास डीके शिवकुमार के चालक का बयान है, जिसने आईटी विभाग को बताया कि कैसे किलो में तौल कर पैसे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को पहुंचाया गया। अब यह हमारे सामने आ गया है कि कांग्रेस पार्टी क्यों नोटबंदी के दौरान रो रही थी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ धन शोधन का एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला कथित कर चोरी और हवाला लेनदेन मामले के आधार पर दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here