Bomb in Delhi: Ghazipur Mandi में लावारिस बैग से IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

0
512
High alert in Delhi

Bomb in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में High alert जारी किया गया है। दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मिले संदिग्ध बैग से IED (Improvise explosive device) बरामद किया गया है। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया। दस्ते ने सफलता पूर्वक IED को निष्क्रिय कर दिया है।

Bomb in Delhi: पुलिस को 10 बजकर 20 बजे मिली थी सूचना

Bomb in Delhi

दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आयी थी कि गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग है जिसमें बम है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गयी। जिसके बाद एनएसजी की टीम और अन्य सदस्यों को भेजा गया।

Bomb in Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले मिले बम से मची हड़कंप

बताते चलें कि देश की राजधानी में आने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर अभी तैयारी चल रही है। 26 जनवरी से पहले हुई इस घटना के बाद से हड़कंप मच गयी है। आज मकर संक्रांति का त्योहार भी है इस कारण भी लोगों की भीड़ बाजारों में है, ऐसे समय में बम का सफलता पूर्वक निष्क्रिय होना दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here