IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में जारी, जानें इस सीरीज से जुड़ी खास जानकारी

टेस्ट सीरीज की शुरुआत भारत में 9 फरवरी से होने जा रही है।

0
175
IND vs AUS
IND vs AUS

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज की शुरुआत भारत में शुरू हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 फरवरी को महाराष्ट्र के नागपुर में वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 मैच खेले जाएंगे, जो 13 मार्च तक होंगे। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 2 टेस्ट जीतने होंगे।

Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: चार मैचों की है यह टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच खेला जाएगा। तय शिड्यूल के अनुसार, सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 1 मार्च से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला 9 मार्च से 13 मार्च के बीच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं। सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है। उन्होंने कुल 3,235 रन बनाए हैं। वहीं, सबसे अधिक विकेट अनिल कुंबले ने ली है। उन्होंने कुल 111 विकेट ली है। इस सीरीज को जीतने की बात करें तो भारत के पास इसका सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड है। भारत ने कुल 9 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने कुल पांच बार इस सीरीज को जीता है। एक बार सीरीज ड्रा हो गई थी। अभी तक कुल 15 बार इस सीरीज का आयोजन किया जा चुका है।

Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

क्या है बॉर्डर गावस्कर सीरीज?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एक टेस्ट सीरीज है। इसका नाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधर क्रिकेटरों के नाम पर रखा गया है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर के सम्मान में इस सीरीज की शुरुआत वर्ष 1996 में की गई थी। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) की देखरेख में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है।


दोनों टिमों के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज ट्रॉफी का अबतक कुल 15 बार आयोजन हो चुका है। इस दौरान 8 बार भारत और 7 बार ऑस्ट्रेलिया में यह सीरीज खेली गई। इन 15 सीरीज में कुल 52 मैच खेले गए, जिसमें से 22 मैच भारत और 19 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इसके अलावा 11 मुकाबले ड्रा भी रहे हैं।

भारतीय कप्तानों का कमाल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के कप्तानों का भी शानदार जलवा रहा है। इसमें एमएस धोनी का प्रदर्शन यादगार रहा है। धोनी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 13 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को कुल 8 मैचों में जीत दिलाई है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल कलार्क दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल आठ मैचों में से अपनी टीम को 5 मैचों में जीत दिलाई है। तीसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ। उन्होंने कुल 10 मैचों में कप्तानी की और पांच में अपनी टीम को जिताया।

वहीं, सौरव गांगुली, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक कप्तान के रूप में अपनी टीम के लिए 3-3 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ेंः

लगातार गिरावट के बाद अडानी के शेयर में भारी उछाल, Wilmar से लेकर Port में तूफानी तेजी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा अय्यूब को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जानें क्या है पूरा मामला?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here