BOX OFFICE : भारत में ‘द जंगल बुक’ की कमाई 200 करोड़ के करीब

0
956

 

हॉलीवुड की कुछ फिल्में पहले भी भारत में अच्छी कमाई करने का आंकड़ा प्रस्तुत कर चुकी हैं। इस बार भी एक हॉलीवुड फिल्म जंगल बुक ने कमाई के नए रिकार्ड बनाए हैं। हॉलीवुड फिल्मकार जॉन फेवरोऊ की फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने भारतीय दर्शकों पर अच्छी छाप छोड़ी है। भारत में पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब के करीब पहुंच गई है।

फिल्म में भारतवंशी अभिनेता नील सेठी ने मोगली का किरदार निभाया है। डिज्नी की फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने अब तक 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। डिज्नी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने अपने सातवें सप्ताह में 2.56 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसे मिलाकर फिल्म की कुल कमाई 183.94 रुपये हो गई है।’’

डिज्नी इंडिया की उपाध्यक्ष अमृता पांडे ने कहा कि फिल्म की कमाई वास्तव में उत्साहजनक है। पांडे ने कहा कि यह 1970 और 1980 के दशक के स्वर्णिम युग की याद दिलाता है, जब बॉक्स-ऑफिस पर हिंदी फिल्मों ने सिल्वर (25 सप्ताह) और गोल्डन (50 सप्ताह) जुबली मनाए थे। ‘द जंगल बुक’ ने भारत में अंग्रेजी फिल्म के प्रदर्शन का नया मानक बनाया है।

भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू चार भाषाओं में आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी। वहीं अमेरिका में यह फिल्म एक सप्ताह बाद रिलीज की गई। डिज्नी स्टूडियो ने ‘द जंगल बुक’ के अन्य सीक्वल की भी पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here