Building Demolition: भारत में पहले भी कई बिल्डिंग हो चुकी हैं ध्वस्त, इन गगनचुंबी इमारतों के विध्वंस का वीडियो हुआ था वायरल

0
209
Building Demolition: भारत में पहले भी बिल्डिंग हो चुकी है ध्वस्त, इन गगनचुंबी इमारतों के विध्वंस का वीडियो हुआ था वायरल
Building Demolition: भारत में पहले भी बिल्डिंग हो चुकी है ध्वस्त, इन गगनचुंबी इमारतों के विध्वंस का वीडियो हुआ था वायरल

Building Demolition: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सुपरटेक के दो अवैध टावरों को 28 अगस्त की दोपहर करीब 2.30 बजे ध्वस्त किया जाएगा। इसको लेकर कई दिनों से कार्रवाई चल रही थी। अंत में सुप्रीम कोर्ट ने इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया था। इसकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए नोएडा पुलिस ने 26 से 31 अगस्त तक इसके आस-पास किसी भी तरह की ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

सुपरटेक के दो अवैध टावर
सुपरटेक के दो अवैध टावर 28 अगस्त की दोपहर होंगे ध्वस्त

इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सुपरटेक टावर की तरह किन देशों ने आसमान से नजर मिलाकर खड़े टावरों को ध्वस्त किया है।

Building Demolition: मराडु टावर, भारत

केरल का मराडु टावर देखते ही देखते करीब पांच सेकेंड में धड़ाम हो गया था। इस दौरान आस-पास सिर्फ धूल-मिट्टी और मलबा ही नजर आया, जबकि इमारत गिरने के दौरान जोर से आवाज भी आई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था।

 मॉरिसन होटल, शिकागो
मॉरिसन होटल, शिकागो

Building Demolition: मॉरिसन होटल, शिकागो

शिकागो के मॉरिसन होटल को फर्स्ट नेशनल बैंक बिल्डिंग यानी चेस टावर बनाने के लिए 1965 में मिट्टी में मिला दिया गया था। आपको बता दें, यह 160 मीटर ऊंची बिल्डिंग दुनिया में गिराई जाने वाली पहली इमारत थी।

Building Demolition: मीना प्लाजा, अबू धाबी

अबू धाबी में मात्र 10 सेकेंड में ही 541.44 फिट ऊंची इमारत को मलबे में तब्दील कर दिया गया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें 4 टावरों और 144 मंजिलों वाला मीना प्लाजा कुछ सेकंडों में ही मिट्टी में मिल गया था।

UIC बिल्डिंग, सिंगापुर
UIC Building: Singapore

Building Demolition: UIC बिल्डिंग, सिंगापुर

1973 में सिंगापुर की यूनाइटेड इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड बिल्डिंग (UIC) बनकर पूरी हुई थी। यह बिल्डिंग उस समय साउथ ईस्ट एशिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक थी। लेकिन किन्हीं कारणों से साल 2013 में इस 40 मंजिला इमारत जमींदोज कर दिया गया था।

ड्यूश बैंक बिल्डिंग, न्यू यॉर्क
ड्यूश बैंक बिल्डिंग, न्यू यॉर्क

Building Demolition: ड्यूश बैंक बिल्डिंग, न्यू यॉर्क

ड्यूश बैंक बिल्डिंग न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की साइट के दूसरी ओर स्थित थी। 11 सितंबर के हमलों के दौरान साउथ टॉवर के ढहने से इमारत के सामने का हिस्सा 24 मंजिला फट गया था। 7 से 14 अप्रैल, 2006 के बीच छत पर गिट्टी बजरी में 700 से अधिक मानव हड्डी के टुकड़े पाए गए थे। जिसके बाद इस 39 मंजिला इमारत को साल 2007 से 2011 के बीच ढहाया गया था।

सिंगर बिल्डिंग, न्यूयॉर्क
सिंगर बिल्डिंग, न्यूयॉर्क

Building Demolition: सिंगर बिल्डिंग, न्यूयॉर्क

1960 के दशक में सिंगर बिल्डिंग न्यूयॉर्क सिटी की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी। इस बिल्डिंग को 1968 में ध्वस्त किया गया और 1969 की शुरुआत में इसके आखिरी टुकड़े को पूरी तरह से साफ कर दिया गया था।

270, पार्क एवेन्यू, न्यूयॉर्क
270, पार्क एवेन्यू, न्यूयॉर्क

Building Demolition: 270, पार्क एवेन्यू, न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन पड़ोस में 270 पार्क एवेन्यू एक गगनचुंबी इमारत थी। इस इमारत को इसलिए जमींदोज किया गया था ताकि इससे दोगुनी ऊंची इमारत बनाई जा सके। इसको ध्वस्त करने का काम साल 2021 के मध्य में पूरा हुआ था।

AXA टावर, सिंगापुर
AXA टावर, सिंगापुर

Building Demolition: AXA टावर, सिंगापुर (गिराया जाना है)

AXA टॉवर सिंगापुर शहर की 16वीं सबसे ऊंची इमारत है। इस इमारत की ऊंचाई 234.7 मीटर है। लेकिन इस साल इस बिल्डिंग को जमींदोज किया जाएगा जिसके कारण इसे मई, 2022 से लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here