दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मामला सोमवार सुबह का है जब केजरीवाल के जनता दरबार में एक शख्स के पास जिंदा कारतूस बरामद हुये है।

बरामद कारतूस 32 एमएम का बताया जा रहा है। सीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे एक शख्स सीएम से मिलने पहुंचा था, तभी तलाशी के दौरान उसके पास से जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 10-12 लोग मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे। इन सभी लोगों को सीएम ने मिलने का समय दिया था। ये लोग मौलवी थे और वक्फ बोर्ड से सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात करने आए थे।

इनमें से इमरान नाम का शख्स जो नमाज़ से पहले मस्ज़िद की साफ सफाई का काम करता है, उसके पास से चेकिंग के दौरान कारतूस बरामद हुआ है।

इमरान ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसे ये कारतूस मस्ज़िद के डोनेशन बॉक्स में मिला था, जिसे उसने वॉलेट में रख लिया था और फिर रखकर भूल गया। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और जांच कर रही है।

बता दें, कुछ दिन पहले ही केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमला हुआ था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार और भाजपा पर निशाना साधा था।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा था, केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है। केजरीवाल ने भी कहा था कि उन पर हमला साजिश के तहत किए जा रहे हैं। इसके लिए कल कल ही दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र भी बुलाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here