विधानसभा के पटल पर रखी गयी भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) रिपोर्ट पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि पिछली सरकार में किस तरह का गठजोड़ काम कर रहा था।

कमलनाथ ने कहा कि रिपोर्ट में जिस तरह से पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल की वित्तीय अनियमितताएं व वित्तीय प्रबंधन की कमज़ोरियां उजागर हुई हैं, करोड़ों रुपये के नुक़सान की बात सामने आयी है। उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पिछली सरकार में किस प्रकार का गठजोड़ काम कर रहा था। भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा था। सारे मामलों की जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से कह रही है कि पिछली सरकार में बड़ा भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है। सरकार मामलों की जांच कराएगी। एक जन आयोग बनेगा, जिसे सारे मामले सौंपे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी ख़ज़ाने को नुक़सान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here