Canada में तीसरे दिन भी जारी है Canadian Truckers का विरोध, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #NoTruckersNoFood

0
413
Canadian Truckers
Canadian Truckers

कनाडा (Canada) की राजधानी ओटावा (Ottawa) में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के खिलाफ ट्रक चालकों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। 50 हजार ट्रक चालकों ने 20 हजार ट्रकों के साथ पीएम आवास को घेर कर रखा हुआ है। पीएम अपना आवास छोड़कर कहीं गुप्त स्थान पर छुपे हुए हैं। सोशल मीडिया पर आंदोलन की आग दिख रही है। #NoTruckersNoFood ट्रेंड करा रहे हैं। ट्रक चालक वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने का विरोध कर रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन की भी खिलाफत कर रहे हैं।

Canada में इस आंदोलन को मिला नाम

Canada

इस आंदोलन को फ्रीडम कॉनवाय नाम दिया गया है। ओटावा में पीएम के खिलाफ चल रहा ये आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा ट्रकों वाला आंदोलन कहा जा रहा है। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि जब भारत में किसानों का आंदोलन चल रहा था, तब कनाडा ने सबसे अधिक समर्थन दिया था। अब भारत के लोग भी कनाडाई ट्रकर्स का साथ दे रहे हैं।

आंदोलन कर रहे लोगों के लिए कनाडाई सिख समुदाय लंगर चला रहा है। लोग समोसे, रोटियां बांट रहे हैं। इस आंदोलन में ट्रकर्स तो शामिल हैं ही साथ ही उनका साथ देने के लिए अन्य लोग भी शामिल है। 70 किमी तक ट्रक ही ट्रक दिखाई दे रहा है।

Canada के PM के खिलाफ भारतीयों ने क्या कहा?

Canada
Canada

सोशल मीडिया पर भी इस आंदोलन को अच्छा समर्थन मिल रहा है। जब भारत में किसान आंदोलन चल रहा था, तो कनाडा के पीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था ‘कनाडा हमेशा दुनियाभर में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन के अधिकार के समर्थन में खड़ा रहेगा। और हम तनाव को घटाने और संवाद के लिए कदम उठाए जाने से बेहद खुश हैं।’

अपने देश में चल रहे इतने बड़े आंदोलन को देखते हुए जस्टिन भाग खड़े हुए। भारतीय सोशल मीडिया यूजर जमकर कनाडाईयों को ट्रोल कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि करमा है ये। इसलिए ट्विटर पर #Karma ट्रेंड कर रहा है।

https://twitter.com/PragyeshMishraa/status/1487808880658681857

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here