CAQM ने दिल्ली-NCR में स्कूल खोलने की दी इजाजत, छठीं कक्षा से आगे की पढ़ाई तत्काल प्रभाव से होगी शुरू

0
290
Delhi High Court
Delhi High Court: दिल्ली के स्कूलों में क्लास 8 में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

CAQM: एयर क़्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने दिल्ली-NCR में स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। CAQM ने चरणबद्ध तरीक़े से स्कूल और कॉलेज खोलने की इजाज़त देते हुए कहा की कक्षा 6 से आगे की कक्षाओं की पढ़ाई तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए। जबकि कक्षा 5 तक की कक्षाओं में भी बच्चे 27 दिसंबर से पढ़ाई के लिए जा सकेंगे।

CAQM ने स्कूल बंद रखने का दिया था निर्देश

10 Most Polluted City in World
pollution

दरअसल CAQM ने 16 नवंबर को दिल्ली NCR में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सभी स्कूल,कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिया था। उसके बाद मिले कई ज्ञापनों पर गौर करने के बाद कमीशन ने इस फैसले की आज समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया। CAQM ने कहा, “पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 27 दिसंबर से कक्षाएं शुरू हो सकती हैं।”

आयोग ने कहा कि उसे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यावेदन प्राप्त हुए। एक बयान में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद आयोग ने लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के संबंध में विभिन्न संगठनों के अनुरोधों की जांच की।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here