आज से भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, जानिए कैसे खत्म हुआ दो राज्यों का विवाद

2017 में पंजाब सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया और हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया। हालांकि, तब हरियाणा ने इसे मानने से इनकार कर दिया था।

0
213
Chandigarh Airport Renamed
Chandigarh Airport Renamed

Chandigarh Airport Renamed: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में बुधवार को शहिदे आजम भगत सिंह की जयंती पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा कर दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की। हालांकि, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम पर पंजाब और हरियाणा के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। पंजाब सरकार इसे मोहाली एयरपोर्ट कहती थी, जबकि हरियाणा सरकार इसे सिर्फ चंडीगढ़ एयरपोर्ट कहती थी। कांग्रेस सरकार ने हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया था।

Chandigarh Airport Renamed: भाजपा-कांग्रेस सरकार में तनाव

पंजाब में दशकों से कांग्रेस की सरकार थी लेकिन हरियाणा में सरकार बदल रही थी। जब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्होंने पंजाब सरकार के उस प्रस्ताव को मान लिया, जिसमें हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया गया था। विवाद तब गहरा गया जब हरियाणा में भाजपा सरकार सत्ता में आई और राज्य सरकार ने हवाई अड्डे का नाम पूर्व भाजपा नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम मंगल सेन के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अस्वीकार कर दिया था।

पंजाब हरियाणा में बनी सहमति

2017 में पंजाब सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया और हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया। हालांकि, तब हरियाणा ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। अब आखिरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम घोषणा की। अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस फैसले का स्वागत किया। सीएम मान ने कहा कि पिछले महीने पंजाब और हरियाणा के बीच एयरपोर्ट के नाम को लेकर चर्चा हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here