Chandrashekhar Azad Arrested: चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा ये आरोप

Chandrashekhar Azad Arrested: चंद्रशेखर आजाद साल 2015 में पहली बार सुर्खियों में आए थे। उन्हें साल 2021 में टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया था। उनका जन्म 3 दिसंबर साल 1986 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित घड़कौली गांव में हुआ था।

0
304
Chandrashekhar Azad Arrested: भीव राव चंद्रशेखर आजाद उर्फ 'रावण' को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chandrashekhar Azad Arrested: भीव राव चंद्रशेखर आजाद उर्फ 'रावण' को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chandrashekhar Azad Arrested: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ को बीते शनिवार देर रात राजस्थान के जयपुर के विधायकपुरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। गौरतलब है कि जयपुर में सैकड़ों कोविड सहायक नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं जिस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद कोविड सहायकों की नौकरी के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं, आंदोलन के दौरान चंद्रशेखर आजाद मांग कर रहे थे कि कोविड सहायकों को नौकरी दी जाए।

Chandrashekhar Azad Arrested: भीव राव चंद्रशेखर आजाद उर्फ 'रावण' को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chandrashekhar Azad Arrested: भीव राव चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chandrashekhar Azad Arrested: धारा 144 का किया उल्लंघन

बता दें कि उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया है। इस बीच, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद कोविड सहायकों का समर्थन करने आंदोलन में गए थे। जिस दौरान भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने की वजह से राजस्थान पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद सहित अन्य आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, उनके समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती हिरासत में ले लिया है।

Chandra Shekhar Azad
Chandra Shekhar Azad

कौन हैं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद?

चंद्रशेखर आजाद साल 2015 में पहली बार सुर्खियों में आए थे। उन्हें साल 2021 में टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया था। उनका जन्म 3 दिसंबर साल 1986 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित घड़कौली गांव में हुआ था। उनके 5 भाई-बहन हैं। उनके पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक थे और मां गृहणी हैं। चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पढ़ाई लॉ के क्षेत्र में देहरादून से की है और वे दलितों के हक की लड़ाई लड़ते हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here