कभी कभी सरकारी अमला किसी सरकारी आदेश को तामील कराने के चक्कर में इंसानियत की मर्यादाओं को भी ताक पर रख देता है। मामला बुलंदशहर के खुर्जा मुंडाखेड़ा चौराहे के पास का है। यहां शुक्रवार को एनजीटी के आदेश की अवहेलना कर रहे 6 पटाखा विक्रेताओं को पुलिस ने खुले में पटाखे बेचते हुए पकड़ लिया था। इसके साथ ही सभी दुकान वालों के पटाखे भी जब्त कर लिए थे। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। वहीं एक दुकानदार को जब पुलिस ले जाने लगी तो उनकी बेटी ने पुलिस वालों से पिता को छोड़ने की गुहार लगाई।

बच्ची ने रोते हुए कई बार पुलिस अधिकारियों के सामने गाड़ी में सिर भी मारा और पिता को छोड़ने की जिद करती रही। हालांकि बाद में पुलिस वाले किसी तरह बच्ची को वहां से हटाकर दुकानदार को लेकर चले गए। बीच बाजार में घटी इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया…

https://twitter.com/NoutiyalVishal/status/1327437807455879168

सोशल मीडिया पर मुंडाखेड़ा में गिरफ्तार किए गए पटाखा विक्रेता और बच्ची के बिलखने का वीडियो वायरल होने पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने तुरंत प्रशासन को उन्हें रिहा करने के आदेश दिए। सीएम योगी के आदेश के बाद दुकानदार को छोड़ दिया गया है। इस साथ ही सीएम योगी ने पटाखा विक्रेताओं के मासूम बच्चों की खातिर सीनियर अफसरों के हाथों दिवाली का गिफ्ट और मिठाई भिजवाई।

मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट खुर्जा का कहना है कि हम नहीं चाहते थे कि बच्चे में पुलिस के प्रति आक्रोश की भावना पैदा हो। हम यह संदेश भी देना चाहते हैं कि दिवाली सिर्फ पटाखे फोड़ने के बजाय किसी के परिवार के साथ मनाई जा सकती है। वहीं मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है। 

APN DIWALI

उन्होंने मामले को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस हर किसी से संवेदनशीलता से पेश आए। सीएम ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को रात में ही गिरफ्तार किए गए पटाखा कारोबारी के परिवार के बीच जाने का आदेश दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here