World Disabled Day पर दिव्यांग बच्चों ने किया बहुमुखी प्रदर्शन

0
266

World Disabled Day पर शनिवार को दादरा नगर हवेली के इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, समाज कल्याण विभाग और डीडीआरसी के संयुक्त नेतृत्व में सिलवासा के कृषि फार्म हाउस में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में निदेशक जतिन गोयल, समाहर्ता चार्मी पारेख, समाज कल्याण विभाग की अधिकारी नम्रता परमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

दिव्यांग बच्चों ने दिखाया अपना करिश्मा

इस अवसर पर विशेष स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों ने अपने अभिभावकों और अधिकारियों के सामने अपने दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए जिस तरह का टैलेंट दिखाया। उसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए।

इस कार्यक्रम में दादरा नगर हवेली के कई दिव्यांग बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए बहुमुखी प्रदर्शन के आधार पर मुख्य अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।

इस संदर्भ में निदेशक जतिन गोयल एवं समाहर्ता चार्मी पारेख ने बताया कि दादरा नगर हवेली में कोई भी दिव्यांग बच्चा हमसे जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकता है, क्योंकि अब तमाम सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए 4 फीसदी सीटें आरक्षित कर दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के लिए दिव्यांग फैन ने बनाई पैरों से पेंटिंग, बिग बी ने शेयर की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here