India China Faceoff: चीन ने भारत को दी युद्ध की धमकी, कहा- शांति बनाए रखे

0
589
China ban to another social media platform after twitter and facebook
China threatens India with war

India China Faceoff: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर को लेकर काफी तनातनी चल रही है। इस बाबत 13 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला है। इस बीच चीन ने भारत को युद्ध की धमकी दी है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि युद्ध हुआ तो भारत फिर हार जाएगा।
चीन के सरकारी अखबार ने पूर्वी लद्दाख पर चल रही टेंशन के बीच कहा है कि भारत को यह बात समझ लेनी चाहिए कि वह बॉर्डर पर जो हालात चाहता है वह नहीं मिलेगा। भारत को ध्यान रखना चाहिए, अगर युद्ध हुआ तो वह फिर हार जाएगा।

चीन ने भारत को सलाह देते हुए कहा कि भारत को सीमा पर शांति बनाए रखना चाहिए साथ ही किसी भी हालात के लिए अपनी सेना को भी तैयार रखना चाहिए। अखबार ने भारत पर अवसरवादी होने का आरोप भी लगाया।

चीन ने भारत पर गलत मुद्दों पर मांग उठाए जाने का आरोप लगाया है। चीन ने कहा कि हम अपनी रक्षा करना जानते हैं। इस बात का सबूत हम गलवान घाटी में दे चुके हैं। भारत अगर लंबे समय तक बॉर्डर पर हालात खराब रखना चाहता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। ग्लोबल टाइम्स ने कहा- भारत को लगता है कि चीन-अमेरिका के खराब होते रिश्तों के बीच चीन को उसकी जरूरत है, पर सीमा विवाद देश की गरीमा से जुड़े होते हैं।

अखबार में लिखा है कि भारत गलत मांगों को मनवाने के लिए टेंशन जारी रखना चाहता है। वहीं भारत ने कहा है कि सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।

10 अक्टूबर को दोनों देश की बैठक हुई थी

बता दें कि 10 अक्टूबर को पूर्वी लद्दाख सेक्टर के मसले पर चीन और भारत के बीच चुशूल मॉल्डो में बैठक हुई थी। 8 घंटे की बैठ में कोई हल नहीं निकला। दोनें देशों के बीच चल रहे गतीरोध को खत्म करने के लिए कोर कमांडर स्तर की 13वीं मिटिंग हुई पर अहम मुद्दे पर कोई हल सामने नहीं आया है।

चीन ने नियमों को तोड़ा : S Jaishankar

वहीं इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा था कि सीमा पर शांति को ध्यान में रखते हुए 1980 से हमारे रिश्तों में काफी सुधार हुआ है। लेकिन चीन ने अब नियमों को तोड़ दिया है। 2020 में हमने देखा कि चीन ने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था। उन्होंने ऐसा क्यों किया इस पर अभी तक कोई सफाई नहीं मिली है। जयशंकर ने आगे कहा कि मैंने चीन के विदेश मंत्री से कई बार पूछा लेकिन इस पर अभी तक कोई पुख्ता बयान नहीं मिला है कि इतनी भारी संख्या में उनके जवान सीमा में क्यों आए हैं।

यह भी पढ़ें : India – China के बीच कल Moldo में 13वें दौर की कोर कमांडर वार्ता होगी, इन मुद्दों पर लिए जाएंगे फैसले

India, China Face-off: अब अरुणाचल में चीन की नापाक हरकत, LAC पर 200 चीनी सैनिकों को जवानों ने रोका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here