Apps Ban: भारत सरकार ने एक बार फिर 54 चीनी मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन, समाचार एजेंसी ने सूत्रो के हवाले से किया खुलासा

0
659
Chinese apps ban
Chinese apps ban

Apps Ban: केंद्र सरकार ने एक बार फिर देश में 54 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरे का हवाला देते हुए, इन सभी चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया है। केंद्र सरकार ने 54 से अधिक चीनी ऐप्स को भारतीयों की निजता और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाने के नए आदेश जारी किए हैं। बता दें कि भारत सरकार द्वारा 2020 के बाद से कुल 250 ऐप्स से अधिक ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। कहा जा रहा है कि आईटी कानून की धारा 69ए के तहत इन ऐप को प्रतिबंधित किया गया है।

Chinese apps ban
Chinese apps ban

Apps Ban में कौन से चीनी मोबाइल ऐप्स है शामिल?

बता दें कि जिन 54 चाइनीज एप्स पर बैन लगाया गया है उनमें Beauty Camera, Sweet Selfie HD, Beauty Camera -Selfie Camera, Equalizer & Bass Booster, CamCard for SalesForce Ent, Isoland 2: Ashes of Time Lite, Viva वीडियो एडिटर, Tencent Xriver, Onmyoji Chess, Onmyoji Arena, AppLock, Dual Space Lite जैसे एप्स शामिल हैं।

2020 में भारत सरकार ने किन Apps पर लगाया था बैन?

भारत सरकार ने इससे पहले TikTok और पब-जी मोबाइल ऐप समेत कई लोकप्रिय ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन PUBG ने किसी तरह भारत में फिर से वापसी कर ली थी। पबजी के अलावा लिविक, वी-चैट, Helo, Likee, UC News, रीडिंग, कैरम फ्रेंड्स, कैमकार्ड जैसे ऐप्स पर बैन लगा गया था।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here