Chitrakoot: बच्चे के गले में अटका सिक्का, बड़ी मशक्कत के बाद सरकारी अस्पताल के डॉक्टरोंं ने निकाला

जब बच्चे की समस्या का इलाज नही हुआ तो परिजन बच्चे को लेकर मध्यप्रदेश के सतना (Satna) के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चों के डॉ संजीव प्रजापति (Dr Sanjeev Prajapati) ने काफी कोशिशो के बाद बच्चे के गले में फंसा सिक्का निकाल दिया।

0
324
hospital
Hospital

Chitrakoot: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। जहां एक 4 वर्षीय बच्चे की आहार नली में 5 रुपए का सिक्का फंस गया। जिसके बाद बच्चे के परिजन काफी परेशान हो गए। 3 दिनों तक लगातार परेशान परिजन डॉक्टरों के यहां चक्कर काटते रहे, लेकिन परेशानी का कोई हल नही निकला।

MP के सतना में हुआ बच्चे का इलाज

जब बच्चे की समस्या का इलाज नहीं हुआ, तो परिजन बच्चे को लेकर मध्यप्रदेश के सतना (Satna) के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चों के डॉ संजीव प्रजापति (Dr Sanjeev Prajapati) ने काफी कोशिशों के बाद बच्चे के गले में फंसा सिक्का निकाल दिया। जिसके बाद परिजनों को राहत मिली।

Chitrakoot

Chitrakoot: ऐसे निकला बच्चे के गले से सिक्का

दरअसल, जब डॉक्टर ने बच्चे का फुलबॉडी एक्स-रे कराया तो पता चला कि सिक्का बच्चे की आहार नली में फंसा हुआ है। जिसके बाद डॉक्टर ने अपने सीनियर से बातचीत की और फिर तय किया कि सिक्के को दूरबीन की मदद से नहीं बल्कि फालीज कैथेटर की सहायता से निकाला जाएगा । जिसके बाद डॉक्टर ने सपोर्टिंग स्टाफ की मदद से सिक्का निकाल दिया।

इलाज के बाद डॉक्टर्स ने क्या कहा

वहीं इलाज के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि 4 साल का एक बच्चा, जिसका नाम आनंद किशोर चौधरी था, को चित्रकूट से उनके अस्पताल लाया गया था । डॉक्टर के अनुसार इससे पहले बच्चे को परिजनों ने कई जगहों पर दिखाया था, लेकिन कहीं भी समस्या का समाधान नहीं निकला । जिसके बाद उसे परिजन सतना के जिला अस्पताल लाए ।

संबंधित खबरें…

चित्रकूट में Priyanka Gandhi का ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ संवाद, देखें VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here