Class Student Viral Video: बच्चे के गले में फंसा बोतल का ढक्कन, देखिए कैसे टीचर की होशियारी और ट्रिक ने बचाई बच्चे की जान

वीडियो में आप देखेंगे कि, पढ़ाई के बीच में एक बच्चा पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल को उठाता है।

0
372
Class Student Viral Video
Class Student Viral Video

Class Student Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसा कुछ वायरल होता रहता है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर क्लासरूम में बैठे एक बच्चे का वीडिया वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे के साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। बच्चा क्लासरूम में बोतल को मुंह लगाकर पानी पी रहा होता है।

Class Student Viral Video
Class Student Viral Video

पानी पीते वक्त बच्चे के गले में बोतल का ढक्कन फंस जाता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि क्लास में मौजूद एक महिला टीचर ने सूझबूझ के साथ कुछ ही सेकेंड में बच्चे के गले से बोतल का ढक्कन बाहर निकाल दिया। जिसके लिए अब हर तरफ महिला की तारिफ की जा रही है। क्योंकि गले में फंसे बोतल के ढक्कन को बाहर निकालने में थोड़ी भी देरी होती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। आपको भी टीचर की होशियारी और ट्रिक देखनी चाहिए।

Class Student Viral Video: पानी पीते हुए बच्चे के गले में फंसा बोतल का ढक्कन

US State के न्यू जर्सी (New Jersey) के ईस्ट ऑरेंज कम्युनिटी चार्टर स्कूल में रॉबर्ट नाम का एक स्टूडेंट गणित की पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के बीच में रॉबर्ट को प्यास लगी तो बच्चे ने पानी के लिए प्लास्टिक की बोतल को उठाया। बच्चा हाथ से बोतल खोलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बच्चे से बोतल का ढक्कन नहीं खुल रहा था।

इस बात से परेशान बच्चे ने बोलत को मुंह से खोलने की कोशिश की ऐसा करते हुए उसने अपने हाथों से बोतल को दबा दिया। जिससे बोतल फट गई और ढक्कन उसके गले में फंस गया। ढक्कन के फंसने से रॉबर्ट का दम घुटना शुरू हो गया। इसके बाद वह तुंरत मदद के लिए अपनी क्लास टीचर के पास दौड़ कर गया।

Class Student Viral Video
Class Student Viral Video

टीचर ने कैसे बचाई बच्चे की जान

बता दें कि टीचर का नाम जेनीस जेनकिंस है। टीचर ने बच्चे को परेशान देखा तो तुरंत वह अपनी सीट से उठ गई और फिर बोतल के ढक्कन को बाहर निकालने के लिए हेमलिच पैंतरेबाजी ट्रिक (Heimlich Maneuver) का इस्तेमाल किया। टीचर के सूझबूझ के चलते बच्चे की जान आज बच पाई है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर तरफ टीचर की तारीफ की जा रही है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here