Clubhouse App Case: Delhi Police ने लखनऊ के 19 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

0
297
Delhi Police Recruitment top news
Delhi Police की प्रतीकात्मक तस्वीर

Clubhouse App Case: क्लब हाउस ऐप चैट मामले की जांच तेज हो गई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह लखनऊ के एक 19 वर्षीय व्यक्ति से पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस मामले के सिलसिले में लखनऊ के एक 19 वर्षीय व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। पुलिस को तकनीकी साक्ष्य की मदद से एक अहम सुराग मिला है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल को नोटिस जारी कर ‘क्लबहाउस’ ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी।

download 77 1
Clubhouse App Case

Clubhouse App Case: दिल्ली महिला आयोग ने की विस्तृत रिपोर्ट की मांग

Clubhouse App Case में आयोग ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया, जिसमें ‘मुस्लिम लड़कियां हिंदू से ज्यादा खूबसूरत होती हैं’ विषय पर एक गंदी क्लब हाउस बातचीत को दिखाया गया है। डीसीडब्ल्यू ने दर्ज प्राथमिकी की प्रति, मामले में पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण और मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।

Clubhouse App Case
Clubhouse App Case

मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

इस बीच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की साइबर सेल ने भी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि तीनों गिरफ्तारियां हरियाणा और फरीदाबाद से की गईं और उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए वहां की एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। दरअसल, इस मामले में मुंबई स्थित एक संगठन ने बुधवार को क्लब हाउस ऐप को निष्क्रिय करने की मांग करते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद गुरुवार देर रात गिरफ्तारियां की गई।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि क्लब हाउस ऐप में दो चैट रूम बनाए गए थे, एक 16 जनवरी को और दूसरा 19 जनवरी को। ज्वाइंट सीपी क्राइम मिलिंद भारम्बे ने कहा कि चैट रूम में कई प्रतिभागी महिलाओं के बारे में अपमानजनक बयान देने और महिलाओं के शरीर के अंगों की नीलामी करने की बात कर रहे थे। बुधवार को, दिल्ली पुलिस ने क्लब हाउस ऐप और सर्च इंजन गूगल को भी लिखा था, जिसमें कथित ऑडियो ग्रुप चैट के आयोजक के बारे में विवरण मांगा गया था जिसमें मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की गई थी।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here