CM Nitish Kumar: बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा- अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाएं विधायक

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने विधायकों के साथ बैठक करने में व्यस्त है। सीएम ने अपने विधायकों को फरमान जारी करते हुए 72 घटों के लिए पटना में रहने के लिए कहा है।

0
237
11 Children Hostage in Kashmir: बिहार के 11 बच्चे कश्मीर में बनाए बंधक, बिहार सरकार ने छुड़ाने के लिए भेजी टीम

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने विधायकों के साथ बैठक करने में व्यस्त हैं। सीएम ने अपने विधायकों को फरमान जारी करते हुए 72 घटों के लिए पटना में रहने के लिए कहा है। जिसके बाद से ही बिहार की राजनीति का माहौल गर्म हो गया है।

बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना का मुद्दा देखते ही देखते तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों और विधायकों को 72 घंटे के लिए पटना में ही रहने को कहा है। अगले 72 घंटे बिहार की राजनीति के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं। नीतीश कुमार जल्द सर्वदलीय बैठक के जरिए जातीय जनगणना पर अहम फैसला ले सकते हैं।

CM Nitish Kumar: बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा- अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाए विधायक
CM Nitish Kumar

CM Nitish Kumar: लालू यादव के घर रेड पर बोले नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही पार्टी कार्यालय में मंत्रियों और विधायकों के साथ ही पूर्व विधायकों से भी मुलाकात की है। इस बैठक के बाद नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर छापेमारी को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि जिसने रेड की है, वही बता पाएगा। उनके इस बयान को अलग- अलग रूप में देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उनके बयान को लालू परिवार पर छापेमारी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने के रूप में देखा जा रहा है।

CM Nitish Kumar: बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा- अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाए विधायक
CM Nitish Kumar

CM Nitish Kumar: क्या जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश और तेजस्वी के विचार एक हैं?

आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों जातीय जनगणना का मुद्दा बिहार राजनीति का केंद्र बिंदु है। बिहार में जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा था। इस पर नीतीश ने 24 घंटे के अंदर ही उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया। नीतीश ने तेजस्वी को विश्वास दिलाया कि वो जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। जिसके लिए वो सभी दलों के साथ बैठक करेंगे।

CM Nitish Kumar: तेजस्वी की इफ्तार में पहुंचे थे नीतीश कुमार

बिहार में बीते दिनों के घटनाक्रम को देखें तो तीन ऐसे मौके आए, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक साथ नजर आए। इन मुलाकातों के दौरान दोनों ही नेता एक-दूसरे के साथ सहज नजर आए। गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले भी कई बार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तरफ से नीतीश कुमार को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्यौता मिलता रहा है लेकिन वे कभी इसमें शामिल होने नहीं गए।

इस बार नीतीश कुमार पैदल चलकर अपने घर से राबड़ी देवी के आवास इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

CM Nitish Kumar: बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा- अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाए विधायक
CM Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी आरजेडी के बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें लालू यादव के परिवार को न्योता दिया गया। इस मौके पर तेजस्वी यादव पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच इफ्तार पार्टी में दूरियां कम होती नजर आई हैं।

संबंधित खबरें:

Viral Video From Bihar: क्लास 6 के सोनू ने शिक्षा व्यवस्था की खोली पोल, नीतीश कुमार से मांगी बेहतर शिक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here