CNG-PNG Price Hike: दिवाली से पहले आम जनता को लगा झटका, आज से सीएनजी में 3 रुपये की बढ़ोतरी, जानें क्या है नया रेट…

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए हैं। बता दें कि गुरुग्राम में सीएनजी के दाम 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, मुजफ्फरनगर में 85.84 और कानपुर में 89.81 रुपये हो गया है।

0
282
CNG-PNG Price Hike: दिवाली से पहले आम जनता को लगा झटका, आज से सीएनजी-पीएनजी में 3 रुपये की बढ़ोतरी, जानें क्या है नया रेट…
CNG-PNG Price Hike: दिवाली से पहले आम जनता को लगा झटका, आज से सीएनजी-पीएनजी में 3 रुपये की बढ़ोतरी, जानें क्या है नया रेट…

CNG-PNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG दोनों को दाम में शनिवार 3 रुपए बढ़ गई है। सीएनबीसी से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में नई कीमत 8 अक्टूबर यानी आज सुबह 6 बजे से सीएनजी-पीएनजी के बढ़े हुए नए रेट लागू हो गए हैं। अब दिल्ली में प्रति किलो CNG की कीमत 78.61 रुपए हो जाएगी। अभी दिल्ली में प्रति किलो CNG की कीमत 75.61 रुपए है।

आज से नई कीमत लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए हैं।

Bio CNG Plant Indore
CNG-PNG Price Hike: नोएडा और गाजियाबाद में नई कीमत लागू

CNG-PNG Price Hike: नोएडा और गाजियाबाद में नई कीमत लागू

वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए हैं। बता दें कि गुरुग्राम में सीएनजी के दाम 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, मुजफ्फरनगर में 85.84 और कानपुर में 89.81 रुपये हो गया है।

अगर PNG की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर 53.59 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (SCM) हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका रेट 53 रुपए होगा। वहीं, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में कीमत 56.97 हो गई है। कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में रेट 56.10 होंगे।

Fuel Price Today: महंगाई से इस शहर के लोगों को मिली राहत, CNG और PNG की कीमतों में आई गिरावट
CNG-PNG Price Hike: पिछले हफ्ते मुंबई में CNG की कीमत 6 रुपए बढ़ी थी

CNG-PNG Price Hike: पिछले हफ्ते मुंबई में CNG की कीमत 6 रुपए बढ़ी थी

बताते चलें कि इससे पहले मुंबई में भी इसी हफ्ते गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने CNG के दाम 6 रुपए बढ़ाए थे। अभी मुंबई में CNG की कीमत 86 रुपए है। कुछ दिन पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने नेचरल गैस की कीमत 40% बढ़ाई थी। इसके बाद से देश के अलग-अलग शहरों में CNG की कीमत बढ़ने की अनुमान लगाया जा रहा था।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here