उत्तराखंड के विकास कार्यों पर केंद्र सरकार की कड़ी नजर है। इसलिए केंद्र सरकार ने एक खास काम की जिम्मेदारी खुद अपने कंधों पर ले ली।ये खास काम है दिल्ली-देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य।क्योंकि, इस नेशनल हाईवे के निर्माण में काफी लापरवाही बरती जा रही थी। इस काम को 2018 में पूरा होना था ।लेकिन जिस कंपनी को इस काम का जिम्मा सौंपा गया था, उसने इस काम में कई लापरवाहियां की थीं। इसलिए केंद्र सरकार ने उस कंपनी को दिए सारे अधिकार छीन लिए थे। अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग के काम को पूरा करने का जिम्मा एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कंधों पर है।

एराकंपनी से छीना गया काम, NHAI कब करेगी पूरा?
माना जा रहा है कि, देहरादून से हरिद्वार और दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की सेहत अब जल्द ही सुधर जाएगी।दरअसल निर्माण में हद से ज्यादा देरी की जा रही थी। इस वजह से केंद्र सरकार ने ये काम अब “एरा” कंपनी से छीन लिये।एरा कंपनी ने इस राजमार्ग निर्माण के काम को एक तरह से बीरबल की खिचड़ी बना दिया था।ये काम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था।बाद में कंपनी ने बजट का रोना रोया था।

दिल्लीदेहरादून नेशनल हाईवे के निर्माण में पेंच पर पेंच
हरिद्वार के बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसकी शिकायत भी की थी ।इसके बाद गड़करी एरा कंपनी के काम-काज के तरीके से बेहद खफा हुए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे के निर्माण का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया था। केंद्र ने राजमार्ग ने निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने का दावा किया था।एपा कंपनी को लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ा था। ऐसे में अब उत्तराखंड की आम जनता की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं। उम्मीद है कि, अब काम में बेहद तेजी आएगी और दिल्ली-देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग चकाचक नजर आएगा।क्योंकि इसे इस वर्ष ही पूरा होना था।लेकिन सवाल एक ही कि, ये होगा कब।?

ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here