जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र की बीजेपी की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी और बसपा की वर्तमान विधायक सुषमा पटेल के समर्थक आपस में भिड़ गये। दोनों के समर्थक आपस में गुत्थमगुत्था हो गये। ये सब हुआ सुजानगंज थाना क्षेत्र स्थित धीरदास के क्षतिग्रस्त पुल को लेकर। जिस पर कई दिनों से आवागमन पर पूरी तरह रोक लगी थी। इसी दौरान जब लखनऊ से पुल का निरीक्षण करने आई सेतु विभाग की टीम अपने काम में जुटी थी तभी इलाके की बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी भी समर्थकों के साथ यहां पहुंच गईं।उन्होंने जांच टीम से पैदल और बाइक सवार के लिए पुल को खोलने की मांग की। उसी समय बसपा की वर्तमान विधायक सुषमा पटेल भी आ धमकीं और पुल को खोलने की मांग की।

बंद पुल को चालू कराने का श्रेय लेने के लिये बीजेपी की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी पहले ही समर्थकों के साथ पहुंच चुकीं थीं। ऐसे में वर्तमान विधायक सुषमा पटेल को अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगती दिखी, फिर क्या था दोनों पक्षों के लोग आपस में खूब लड़े। अपशब्दों का भी खूब इस्तेमाल किया गया। मामला इस कदर गंभीर हो गया कि पुलिस फोर्स बुलवाकर ही शांत कराया जा सका। झड़प को लेकर पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक ने सुजानगंज थाने को तहरीर दी है।ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि, पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

पूर्व और वर्तमान विधायक समर्थकों को लड़ते देख पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राधे कृष्णा के आदेश पर एई ओझा गुरु ने पैदल और बाइक सवारों के लिये धीरदास के क्षतिग्रस्त पुल को खोलने का निर्देश दे दिया।फैसला जनता के पक्ष में आया जिसकी समस्या फिलहाल हल हो चुकी है।लेकिन दो धुर विरोधी बीजेपी और बीएसपी के महिला नेताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया और श्रेय लेने में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी बीएसपी विधायक सुषमा पटेल से आगे निकलती दिखीं।

ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here