भारत में पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा Corona के मामले सामने आए है। Corona की वजह से 460 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। बता दें कि Kerala के चलते गत कुछ दिनों से रोजाना Corona के मामलो में बढ़ोतरी पाई जा रही है। हालांकि, मंगलवार को देश में 30 हजार की लपेट में मामले दर्ज किए गए थे लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के आंकड़ो में उछाल दर्ज की गई है। जहां पूरे देश में कोरोना के मामले 41 हजार की करीब है वहीं, केरल में सिर्फ 30 हजार से ज्यादा मामले पाए गए हैं। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 30,941 मामले सामने आए थे। वहीं, बुधवार को को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 41,965 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में Corona Virus से ठीक होने वालों की संख्या 33,964 रही।

ये भी पढ़ें- Corona Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में Corona के 30 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, सिर्फ केरल में 20 हजार मामले

Kerala में सबसे ज्‍यादा Corona केस

बीते दिन केरल में 30,203 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 42 हजार के लगभग में मामलों की सूचना दी। यानी तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 20,687 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई। देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो मंगलवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 350 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, बुधवार को मौतों का आंकड़ा बढ़कर 460 हो गया। केरल में बीते दिन 115 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। केरल में 2,18,892 सक्रिय केस हैं। अब तक वहां 20,788 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार 845 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार 644 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 78 हजार 181 सक्रिय केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here