कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की मीटिंग, बोले- “अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना…”

0
147
Corona In India: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की बैठक
Corona In India: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की बैठक

Corona In India: चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। चीन में तो कोरोना विस्‍फोट विकराल रूप से ले चुका है। आलम ये है कि यहां के अस्‍पताल से लेकर कब्रिस्‍तान तक हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, इसको देखते हुए भारत भी सतर्क हो गया है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक हाई लेवल मीटिंग की। इसमें कई बड़े अधिकारी और स्वास्थ्य से जुड़े एक्सपर्ट्स भी मौजूद रहे। वहीं, मीटिंग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है।

Corona In India: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की बैठक
Corona In India: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की बैठक

Corona In India: अलर्ट पर रहने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने दिया निर्देश

दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लिखा “दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ एक रिव्यू मीटिंग हुई। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी को निर्देश दिए हैं कि अलर्ट पर रहें और सर्विलांस को लगातार बढ़ाने का काम करें। हम किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

मास्क लगाने की दी गई सलाह
इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि केवल 27-28 फीसदी लोगों ने ही एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) ली है। हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वे एहतियाती खुराक लें। यह खुराक सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। डॉ. पाल ने भीड़भाड़ में लोगों को मास्क लगाने की भी सलाह दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक होगी।

केंद्र ने जारी की थी एडवाइजरी
बता दें कि चीन, जापान, कोरिया और अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट शुरू हो चुका है। ज्यादातर लोग इस महामारी के चपेट में आ रहे हैं। वहीं, इसके मद्देनजर भारत में केंद्र सरकार ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी की थी। केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान रखने को कहा है। इसके अनुसार, केंद्र ने राज्यों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एनसीडीसी और आईसीएमआर को भी पत्र भेजा है।

यह भी पढ़ेंः

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘इलाज के लिए समय से मिले बीमार कैदी को जमानत’

Bitcoin और Ethereum में उछाल, जानिए अन्य बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का हाल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here