School Reopen : Odisha में स्कूल खुलते ही बच्चों में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, सरकार ने सख्त किए नियम

0
385
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।

School Reopen: कोरोना महामारी (Corona) के बीच अब लगभग सभी राज्यों में स्‍कूलों (School) को खोल दिया गया है। ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने राज्‍य के स्‍कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) को और सख्‍त करने का फैसला किया है। क्‍योंकि स्‍कूल खुलने के बाद से बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण Corona तेजी से फैल रहा है। साथ ही हल्के लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति को स्कूलों में प्रवेश करने पर पाबंदी होगी। इसके अलावा स्‍कूलों के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) और सैनिटाइजर (Sanitizer) की उपलब्धता भी की जाएगी।

Odisha कोरोना संक्रमण की दरों में बढ़ोत्तरी

ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने राज्‍य के स्‍कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) को और सख्‍त करने का फैसला किया है। क्‍योंकि स्‍कूल खुलने के बाद से बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण Corona तेजी से फैल रहा है। राज्य में 762 नए कोरोना संक्रमितों में से 102 मरीज 18 वर्ष से कम आयु के हैं. राज्‍य में बुधवार को बच्चों में संक्रमण की दर 13.38 प्रतिशत रही, जो पिछले दिन 14.57 प्रतिशत थी।

30 में से 29 जिलों में रिपोर्ट किए गए ताजा संक्रमण ने राज्य के केस को 10,13,567 तक पहुंचा दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी (Health Officer) ने जानकारी दी कि आठ मरीजों की मौत के बाद अब राज्य में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,070 हो गई।

जारी किए गए दिशा निर्देश

वही ढेंकनाल और बरगढ़ जिलों में कुछ बच्चों और शिक्षकों (Teachers) के संक्रमण की चपेट में आने के बाद मंगलवार को स्कूल और जन शिक्षा विभाग (Mass Education Department) द्वारा ताजा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्‍कूलों में कोरोना पाबंदियों को और सख्‍त कर दिया गया है और निर्देश दिया गया है कि छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूलों में प्रवेश करने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क (Mask) पहनना होगा।

इसके अलावा स्‍कूलों को सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing) के मानदंडों का कड़ाई से पालन करना होगा। राज्‍य में ऑफलाइन (Ofline) और ऑनलाइन (Online) दोनों कक्षाएं (Classes) जारी रहेंगी। और किसी भी छात्र (Student) को कक्षाओं में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। महामारी की दूसरी लहर में 39 बच्चों की मौत हुई है, जिसमें 10 से 31 अगस्त के बीच 13 मौतें हुई हैं। कई राज्‍यों में धीमे पड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्‍कूल दोबारा खोले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:क्या Corona Virus 5G से फैलता है? WHO ने बताया सच, पढ़ें

Corona के बीच अब Nipah Virus की एंट्री, केरल में 12 साल के बच्चे की हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here