Corona: देश में Omicron के मामले 1,000 के पार, तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट

0
343
Omicron Case
Omicron Case

Corona के पिछले 24 घंटों में देश में कुल 16,764 मामले मिले हैं, जिसमें से 7,585 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत के 23 राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट Omicron पैर पसार चुका है। भारत में अब तक Omicron के कुल 1,431 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 488 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण फैल रहा है।

Corona

दिल्ली में Yellow Alert के बाद भी फैल रहा Omicron

दिल्ली में Yellow Alert लागू होने के बावजूद Omicron के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में शुक्रवार तक कुल 351 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 4,410 हो गए हैं और 467 मरीज ठीक भी हो गए हैं।

Omicron affected Delhi

देश में कोरोना के कुल मामले

कुल मामले: 3,48,61,578
सक्रिय मामले: 1,04,781
कुल रिकवरी: 3,43,75,312
कुल मौतें: 4,81,486
कुल वैक्सीनेशन: 1,45,16,24,150

इन राज्यों में तेजी से फैल रहा कोरोना

देश के कुल 23 राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट Omicron फैल चुका है। जिसमें Maharashtra, Delhi, Tamil Nadu, Gujarat, Kerala में हालात धीरे-धीरे बिगड़ते दिख रहे हैं। इस समय Omicron के सबसे अधिक एक्टिव केस Maharashtra में हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 454 हैं जिसमें से 167 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

Capture 1 1


Delhi में Omicron के कुल 351 मामले हैं, जिनमें से 57 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। Tamil Nadu में 118, Gujarat में 115, Kerala में 109, Rajasthan में 69 Active Cases हैं। वहीं Goa, Himachal Pradesh, Ladakh, Manipur और Punjab में 1-1 केस पाए गए हैं। अगर हम रिक्वरी रेट की बात करें तो सबसे कम रिक्वरी रेट Kerala में हैं। वहां कुल 109 मरीजों में से 01 मरीज ही रिकवर हो पाया है।

लगातार हो रहे Corona Sample Test

Indian Council of Medical Research (ICMR) ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के लिए 11,10,855 सैंपल की जांच की गयी और कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 67,89,89,110 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

corona test india

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दिया Data

यह भी पढ़ें:

Vaishno Devi भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य लोगों ने जताया शोक

Happy New Year 2022: नये साल के मौके पर Google ने खास Doodle बना कर मनाया जश्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here