Coronavirus के बढ़ते मामले नहीं ले रहे हैं रुकने का नाम, डरा रहे आंकड़े

Coronavirus के नए आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है।

0
75
Coronavirus : file photo
Coronavirus : file photo

Coronavirus: भारत में कोरोना के मामलों में हुई अचानक बढ़ोत्तरी लोगों को एक बार फिर से डरा रही है। बता दें कि, कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ-साथ अब इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों ने सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये आंकड़े पिछले 6 महीनों में सबसे अधिक हैं। एक दिन पहले ही यानी बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 4,435 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ 15 लोगों की मौत भी हो गई थी। दूसरी ओर इससे पहले मंगलवार को 3,038 कोरोना के मामले दर्ज हुए थे और 9 की मौत हुई थी। इस चलन को देखा जाए तो कोरोना के आंकड़ों ने लोगों को एक बार फिर से डराना शूरू कर दिया है।

Coronavirus : file photo
Coronavirus : file photo

Coronavirus: क्यों डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े ?

Coronavirus के नए आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 6 लोगों ने दम तोड़ा है। आज जारी हुए आंकड़ों से दो दिन पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से होने वाली मौतों में भी करीब 50 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

सिर्फ यही नहीं, 4 अप्रैल को कोरोना के मामले 3,038 थे। जो 5 अप्रैल को 4,435 तक बढ़ गए थे। देखा जाए तो एक ही दिन में नए मामलों में करीब 45 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरी तरफ, गुरुवार को 5,335 नए मामले सामने आए हैं। जो एक दिन पहले के कोरोना संक्रमण के मामलों से 40 फीसदी अधिक हैं।

Coronavirus : file photo
Coronavirus: file photo
Coronavirus को लेकर क्या कहना है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का?

Coronavirus: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया का कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहना है कि सरकार इस पर लगातार नजर रख रही है और राज्‍यों को एडवायजरी भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लगातार नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं, जो गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के वेरिएंट और सब वेरिएंट्स के मामलों का विश्लेषण किया जा रहा है।

मनसुख मांडविया का कहना है कि अभी तक जो मामले सामने आए हैं, उन्हें खतरनाक नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना मामलों में वृद्धि देखते हुए सावधानी बरतनी होगी। उनका कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट कैसा बर्ताव करेगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है।

कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों के बीच एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की आशंकाएं पैदा होने लग गई हैं। जबकि, केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है। इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाने की अपील भी की है। जिसमें भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल करने को कहा गया है।

कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर अभी तक कोई साफ तौर पर थ्योरी सामने नहीं आई है। जबकि, कोरोना का ये नया वेरिएंट काफी समय से मौजूद है, लेकिन अचानक बढ़ते मामलों ने चिंता जाहिर कर दी है। गौरतलब है कि पिछले कोविड म्यूटेशन ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वेरिएंट था और अब XBB1.16 सब-वेरिएंट संक्रमण में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here