Coronavirus: Delhi में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, करीब 20% हुई संक्रमण दर, बूस्टर डोज ना लगवाने वालों को खतरा ज्यादा

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि सभी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि, लोगों में लापरवाही देखने को मिल ही है। ये देखा गया है कि बहुत से लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है।

0
171
Coronavirus Cases
Coronavirus Cases

Coronavirus: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। महामारी की चपेट में आने वालो लोगों के बढ़ते आंकड़े डराने वाले हैं। शहर में कोरोना की संक्रमण दर 20 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। इस बीच अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में जो कोरोना के मरीज हैं, उनमें से 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की सिर्फ 2 डोज लगी है। वहीं सिर्फ 10 फीसदी मरीज ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगने के बाद संक्रमित हुए हैं।

Coronavirus: Delhi में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, करीब 20% हुई संक्रमण दर, बूस्टर डोज ना लगवाने वालों को खतरा ज्यादा

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार ने जिलाधिकारियों को मेट्रो स्टेशन, बाजार, मॉल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगाए जाने वाले वैक्सीनेशन कैंप की स्थिति जानने के लिए ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिए हैं।

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में कोरोना का देश में क्या है हाल?

कोरोना के आकड़ों पर नजर डालें तो देश में पिछले 24 घंटे में 9,062 केस मिले हैं वहीं, 15,220 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव केस कम होकर 1,05,058 रह गए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.49% रह गया है। जहां देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटा है। वहीं, दिल्ली में यह बढ़कर 20% के करीब पहुंच गया है।  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 917 केस मिले हैं। यहां 4,775 लोगों का टेस्ट किया गया था। राजधानी में 1,566 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यहां 5,000 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 563 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

Coronavirus: Delhi में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, करीब 20% हुई संक्रमण दर, बूस्टर डोज ना लगवाने वालों को खतरा ज्यादा
Coronavirus

Coronavirus: दिल्ली सरकार अलर्ट पर

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि सभी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि, लोगों में लापरवाही देखने को मिल ही है। ये देखा गया है कि बहुत से लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से पता चला है कि 3 डोज लगाने वाले लोग कोरोना के संक्रमण से ज्यादा सुरक्षित हैं।

मनीष सिसोदिया ने लोगों से कहा कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है या सिर्फ पहली या दूसरी डोज ही ली है, उन सभी को जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। कोरोना को रोकने के प्रीकॉशनरी डोज डोज लगाना जरूरी है। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर निकलें, इससे मामलों को बढ़ने से रोका जा सकता है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here