Panipat में प्रदूषण हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, CPCB ने 363 औद्योगिक इकाइयों को जारी किया नोटिस

0
399
Grap: top news hindi
Grap:

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने हरियाणा (Haryana) के Panipat में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वहां की 363 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किया है। CPCB ने इन औद्योगिक इकाइयों को ईंधन के रूप में कोयले के इस्तेमाल किए जाने को लेकर नोटिस भेजा है।

करीब दो साल पहले 18 दिसंबर 2018 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal – NGT) ने उद्यमियों को 31 मार्च 2019 तक PNG (Piped Natural Gas) की सप्लाई का कनेक्शन लेने के निर्देश दिए थे। जिसे बाद में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हो पाने की वजह से सप्लाई का कनेक्शन लेने की समय सीमा बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2019 कर दी गई थी।

मात्र 24 कंपनियों ने PNG का उपयोग किया

फिलहाल आंकड़े बताते हैं कि पानीपत में मात्र 24 कंपनियों ने ईंधन के रूप में PNG कनेक्शन लिया है। दरअसल पानीपत की इन इकाइयों में ईंधन के तौर पर PNG और कोयले का प्रयोग किया जा रहा है। इसकी वजह से इन कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। पानीपत में उद्यमियों ने सरकार से PNG की सप्लाई लेने पर सब्सिडी दिए जाने की मांग भी की है।

पिछले कई दिनों से पानीपत का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है, 5 अक्टूबर को 78 एक्यूआई, 6 अक्टूबर को 94 एक्यूआई, 7 अक्टूबर को 108 एक्यूआई, 8 अक्टूबर को 141 एक्यूआई, 9 अक्टूबर को 153 एक्यूआई, 10 अक्टूबर को 157 एक्यूआई, 11 अक्टूबर को 172 एक्यूआई, 12 अक्टूबर को 194 एक्यूआई, 13 अक्टूबर को 280 एक्यूआई और 14 अक्टूबर को 226 एक्यूआई प्रदूषण का स्‍तर रहा है।

यह भी पढ़ें : Haryana में कक्षा के दौरान छत गिरने से 25 से अधिक छात्र घायल, 5 की हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here