Cryptocurrency में पिछले 6 महीनों में आई भारी गिरावट, कई कारणों से टूट रहा Crypto Market

Cryptocurrency में पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट देखी गई है। निवेशक कई कारणों से क्रिप्टो में निवेश करने से कतरा रहे हैं।

0
175
Crypto Update: ग्रीन जोन में चमका बिटक्वाइन और इथेरियम, जानें Top 10 क्रिप्टो क्वाइन का हाल...
Crypto Update: ग्रीन जोन में चमका बिटक्वाइन और इथेरियम, जानें Top 10 क्रिप्टो क्वाइन का हाल...

भारत समेत विश्व के कई हिस्सों में Cryptocurrency को लेकर कई सख्त नियम बनाए जा रहे हैं। जिसकी वजह से पिछले कुछ महीनों में ही क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट देखी जा रही है। आपको बता दें नवंबर, 2021 में क्रिप्टोकरेंसी अपने पीक पर थी, उस समय एक क्वाइन की कीमत 62,000 डॉलर थी लेकिन वहीं देखा जा रहा है कि पिछले 6 महीनों में क्वाइन की कीमत 50 फीसदी कम हो गई है। मौजूदा Bitcoin की कीमत 31 हजार हो गई है।

Cryptocurrency Price Today
Cryptocurrency: मार्केट में बिटकॉइन में देखी गई गिरावट, एथेरियम और अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी आई गिरावट

बिटक्वाइन में आई भारी गिरावट

रिपोर्ट के अनुसार बाजार में इस Cryptocurrency की कुल 33 फीसदी की हिस्सेदारी है और इसके साथ ही इसकी मार्केट वैल्यू 570 डॉलर है। लेकिन शेयर बाजार में आ रही गिरावट के कारण क्रिप्टोकरेंसी में ये गिरावट देखी जा रही है। अगर Cryptocurrency के सबसे प्रसिद्ध क्वाइन यानी Bitcoin की बात करें तो महज एक सप्ताह में इसमें 20 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

अभी बिटक्वाइन की कीमत 31,116.38 डॉलर प्रति क्वाइन है। Bitcoin के साथ-साथ ही कई क्वाइन में पिछले 24 घंटों में गिरावट देखी गई है। Dogecoin की कीमत 11 फीसदी, Tera coin की कीमत 21.28 फीसदी, Avalanche में 9.16 फीसदी और Shiba Inu में 24 घंटों में 15 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

cryptocurrency bitcoin
Cryptocurrency Bitcoin

कई कारणों से टूटा क्रिप्टो मार्केट

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इक्विटी मार्केट की तरह ही क्रिप्टो बाजार पर भी महंगाई और मंदी का असर हो रहा है। निवेशकों को इस समय कई तरह के खतरे नजर आ रहे हैं जिसके कारण से उन्होंने क्रिप्टो में निवेश करना छोड़ दिया है। इस समय निवेशकों को महंगाई और साथ ही क्रिप्टो में आ रही मंदी का डर सताने लगा है, उनका मानना है कि क्रिप्टो अभी और मंदा होने वाला है।

इसके अलावा क्रिप्टो में गिरावट के पीछे जियोपॉलेटिकल कारण भी हैं जैसे- रूस-यूक्रेन युद्ध, श्रीलंका संकट और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट। इसके कारण ज्यादातर निवेशक अपना पैसा बचाना चाहते हैं और क्रिप्टो मार्केट से दूर हो रहे हैं।

“Cryptocurrency या तो बहुत सफल होंगी अथवा पूरी तरह धराशायी होगी”

Bitcoin Foundation के चेयरमैन और अरबपति ब्रॉक पीयर्स का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी साल 2000 में आईं IT Companies की तरह हैं, यह या तो बहुत सफल रहेंगी या फिर पूरी तरह से धराशायी हो जाएंगी। यानी हम कह सकते हैं कि इस समय मार्केट में कई क्वाइन देखे जा रहे हैं लेकिन कौन सा क्वाइन कब तक रहेगा इस बात का कोई अंदाजा नहीं है।

संबंधित खबरें:

Cryptocurrency: बिटकॉइन पर पड़ा Russia-Ukrain War का असर, निवेशकों को मायूसी

Cryptocurrency से जुड़े वैसे 5 सवाल जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here