CSK Vs RCB: चेन्नई बनाम बेंगलुरु में से किसका पलड़ा भारी? IPL के मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के बीच टक्कर का रिकॉर्ड

0
8

CSK Vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शरुआत आज यानी शुक्रवार (22 मार्च) से होने जा रही है। टी20 क्रिकेट के इस विशाल टूर्नामेंट की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच भिड़ंत से होगा। जहां आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी, वहीं चेन्नई में इस सीजन की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड के कंधों पर होगी। दोनों ही टीमें अपने-अपने लॉयल फैन बेस के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में, आइए जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कितनी दफा भिड़ंत हुई है और कौन किसपर भारी पड़ा है।

कौन किसपर भारी?

IPL ट्रॉफी के मामले में तो दोनों टीमों के बाछ कोई मुकाबला है ही नहीं। यहां पर एक तरफा जीत सीएसके को मिलती है ,जिसके पास 5 आईपीएल ट्रॉफीज हैं। वहीं आरसीबी अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की जन्तोजहत में लगी हुई है। अबतक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इस चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी सिर्फ 10 बार ही जीत सकी। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच एक टी20 मुकाबला बेनतीजा रहा। यानी कि ये कहना गलत नहीं होगा कि अब तक के आईपीएल के इतिहास में सीएसके बनाम आरसीबी की जंग में चेन्नई फ्रेंचाइजी का दबदबा रहा है।

बता दें कि चोट के चलते सीएसके के दो स्टार खिलाड़ी, डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना फिलहाल प्लेइंग 11 में नहीं खेलेंगे। इससे चेन्नई की टीम कुछ हद तक मुकाबले में कमजोर पड़ सकती है। हालांकि, अनुमान लग रहे हैं कि इन दोनों प्लेयर्स की जगह यंग टैलेंट रचिन रवींद्र और एक्सपीरियंस से भरे मुस्तफिजुर रहमान प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

चेन्नई के मैदान पर CSK का पलड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने साल 2008 के आईपीएल सीजन में सीएसके को उन्हीं के होम ग्राउन्ड यानी चेपॉक स्‍टेडियम में हराया था। हालांकि, तब से अब तक आरसीबी इस मैदान पर चेन्नई से एक भी मुकाबला नहीं जीता है। ऐसे में, आंकड़े आईपीएल के पहले मैच में धोनी की सीएसके के जीतने की ओर इशारा कर रहे हैं।

IPL 2024 के लिए CSK स्क्वाड

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर),  रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, दीपक चाहर, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, अजय मंडल, निशांत सिंधु, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर,डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना।

IPL 2024 के लिए RCB स्क्वाड

कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, अल्ज़ारी जोसेफ, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, अनुज रावत, विल जैक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, मयंक डागर, टॉम कुरेन, महिपाल लोमरोर, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह, विशाल विजयकुमार, रजत पाटीदार।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 : CSK बनाम RCB मुकाबले में नहीं शामिल होंगे चेन्नई सुपर किंग्स के ये खिलाड़ी, जानें किसको मिलेगी जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here