बिगबास्केट इस्तेमाल करने वाले 2 करोड़ ग्राहकों का डाटा लीक हो गया है। बिगबास्केट ऑनलाइन ग्रोसरी ऐप है। ये प्लेटफॉर्म चीन का है, इसने भारत में भी निवेस किया है। खबर है कि ऐप पर सायबर अटैक हुआ जिसके कारण ग्राहकों का डाटा लीक हुआ है।

अमेरिका स्थित साइबर सिक्योरिटी इंटेलीजेंस फर्म साइबल इंक ने यह जानकारी दी है। साइबल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जो डाटा लीक हुआ है, उसमें ग्राहकों के नाम, ईमेल आई़डी, पासवर्ड, पिन, कॉन्टैक्ट नंबर, पता, जन्मतिथि, आईपी एड्रेस और लोकेशन आदि की पूरी जानकारी है।

साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत

बेंगलुरू में स्थित कंपनी ने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल की टीम इसकी जांच पड़ताल में जुटी है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ग्राहक हमारे लिए प्रिय हैं उनकी हर जानकारी को गोपनीय रखना हमारा कर्तव्य है। हम ग्राहकों की फाइनेंशियल जानकारी को स्टोर नहीं करते हैं। उम्मीद है कि इनका बैंक जे जुड़ा डाटा लीक नहीं हुआ होगा।

साइबल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक बिग बास्केट के ग्राहकों के डाटा की चोरी 14 अक्टूबर को हुई थी और कंपनी मैनेजमेंट को एक नवंबर को इस बारे में सूचित किया गया था।

डार्कवेब पर 40 हजार डॉलर में बिक रहा था डाटा

साइबल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक बिग बास्केट के ग्राहकों का डाटा डार्कवेब पर 40 हजार डॉलर में बेचा जा रहा है। आईबीएम की एक रिपोर्ट के अनुसार, डाटा लीक होने की तीन मुख्य वजह होती हैं। पहली वजह मानवीय गलती है, जिसमें ग्राहक ही अपनी गलती या लापरवाही के चलते हैकर्स के निशाने पर आ जाते हैं।

दूसरी वजह सिस्टम की कमजोरी है, जिसके चलते डाटा लीक होने की आशंका रहती है। तीसरी वजह है कि हैकर्स का साइबर अटैक। डाटा लीक की अधिकतर घटनाएं साइबर अटैक के चलते ही होती हैं।

बता दें कि बिग बास्केट में चीन की कंपनी अलीबाबा, मिराय एसेट-नेवर एशिया ग्रोथ फंड और ब्रिटिश सरकार के CDC ग्रुप ने भी फंडिंग की है। हाल ही में बिग बास्केट कुछ और निवेशकों के साथ फंडिंग को लेकर बातचीत कर रही थी।

बिग बास्केट 350-400 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाने की कर रही है कोशिश

बिग बास्केट 350-400 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाने की कोशिशों में लगी है। इसके लिए कंपनी सिंगापुर सरकार के टीमासेक, अमेरिका बेस्ड फिडेलिटी और टाइबोर्न कैपिटल के साथ फंडिंग की बात कर रही है।

हाल ही में Unacademy और Dr Reddy’s फ़रमा का डेटा लीक हुआ था। इस पर भी साइबर अटैक हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here