एक मां आजीवन अपने बच्चों के लिए वो सारे काम करती है, जिससे उसका बच्चा खुश रहे। लेकिन एक मां को सबसे ज्यादा खुशी तब मिलती है, जब उसका बच्चा उसके लिए कुछ करें। जयपुर की संहिता ने एक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनने के बाद हर मां-बाप को उस पर गर्व होगा। राजस्थान की एक बेटी ने समाज और परिवार के विरोध से बिना डरे अपनी 53 वर्षीय विधवा मां की शादी करवा दी है।

मैटरिमोनियल साइट से ढूंढा रिश्ता

वर्ष 2016 में 25 वर्षीय संहिता के पिता मुकेश गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद मुकेश की विधवा पत्नी अपने पति के मौत के गम से सदमें में चली गई थी। संहिता अपनी मां गीता के इस अकेलेपन को हर हाल में दूर करना चाहती थी, जिसके बाद संहिता ने अपने मां की दूसरी शादी कराने की ठान ली। इसके बाद संहिता ने अपनी मां को बताए बिना ही उनकी मैटरिमोनियल साइट पर प्रोफाइल अपडेट कर दी।

इंस्पेक्टर से कराई शादी

Daughter's widowed mother's second marriage, father's revenue inspectorप्रोफाइल बनाने के काफी समय बाद संहिता को शादी के लिए कॉल आया। पिछले अक्टूबर में 55 वर्षीय केजी गुप्ता ने संहिता से संपर्क किया और उसकी मां से शादी की इच्छा जाहिर की। राजस्व इंस्पेक्टर के पद पर तैनात केजी गुप्ता बांसवाड़ा के रहने वाले हैं और उनके दो बेटे भी हैं।

परिवार ने जताया विरोध

जब संहिता ने अपनी मां और बड़ी बहन को शादी की बात बताई, तो परिवारवालों ने इस बात का सख्त विरोध किया, लेकिन संहिता के अथक प्रयासों के बाद सहिंता के परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। संहिता ने केजी गुप्ता की पूरी तरह से छानबीन करने के बाद ही उन्हें अपने पिता के रूप में स्वीकारा।

31 दिसंबर 2017 को संहिता ने दोनों की शादी करा दी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की। संहिता के इस साहस भरे कदम को काफी सराहा जा रहा है, पोस्ट को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार पढ़ा जा चुका हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here