गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तमाम कोशिशें करती नजर आ रही है। चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता गुजरात में चाय पर चर्चा करते दिख रहे है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वंय गुजरात में बीजेपी को जिताने की जद्दोजहद में जुटे है। गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा काम किया, जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

सीतारमण सोमवार को चुनाव के सिलसिले में गुजरात के जामनगर के प्रबुद्द नागरिक सम्मेलन में भी शामिल हुईं। वहां करगिल युद्ध में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन विक्रमभाई जोगल भी पहुंची थीं। जैसे ही 68 साल की जसी बहन मंच पर पहुंचीं, तो उन्हें देख  सीतारमण कुर्सी से खड़ी हो गईं। वह आगे बढ़ीं और पैर छूकर जसीबहन का अभिवादन किया।

आपको बता दें कि रमेश जोगल 141 मीडियम रेजिमेंट के जवान थे। यहां लोगों को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि एक समय गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा और कर्फ्यू आए दिन की बात थी। राज्य में मोदी सरकार आने के बाद शांति का सूर्योदय हुआ और कर्फ्यू अतीत की बात हो गई।

आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण जमीन से जुड़ी नेता के रूप में जानी जाती हैं। जवानों की सुविधाओं को लेकर अक्सर तीनों थलों के सैनिकों से मुलाकात कर चर्चा करती रहती हैं । रक्षा मंत्री बनने के बाद से वे एक्शन में हैं। कुछ दिन पहले वे तब सुर्खियों में आई थी जब दिवाली के दौरान उन्होंने सीमा पर जाकर चीनी सैनिकों से मुलाक़ात की थी।

वहीं सीतारमण के इस काम से हर तरफ उनकी प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी लोगों ने तारीफें भी की। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “हम देश की रक्षामंत्री के इस जज्बे को सैल्यूट करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here