पाकिस्तान के खिलाफ दो साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने से पहले रक्षा मंत्रालय ने एएक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में भारतीय सेना के शौर्य की गाथा साफ नजर आ रही है। ये वीडियो 27 सितंबर का है जिसमें आतंकियों के लॉन्च पैड नष्ट होते दिख रहे हैं। बता दें कि 2016 में 28 और 29 सितंबर को भारतीय सेना ने पीओके  में घुसकर आतंकियों को धूल चटाई थी।

साल 2016 में भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। सेना ने पाकिस्तान के लिपा में कैंप और भिंबर गली स्थित कैंप को तबाह कर दिया था। इस दौरान आतंकियों के कई लॉन्चपैड भी तबाह कर दिए गए थे।

28 सितंबर की रात साढ़े बारह बजे शुरू किया गया सर्जिकल स्ट्राइक को अगले दिन साढ़े चार बजे खत्म किया गया था। सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी रणनीति और तैयारी पर तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और एनएसए अजित डोभाल अपनी नजर बनाए थे। इस मिशन वाले दिन पर्रिकर और डोभाल ने एक महत्वपूर्ण डिनर कार्यक्रम में शामिल होने के स्थान पर मिशन पर पूरी नजर बनाए रखी।

अभी हाल में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि जिस तरह के हालात चल रहे हैं उनको देखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत है।

घाटी में लगातार पुलिसकर्मियों को आतंकवादी निशाने पर ले रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस को टारगेट किया जाना आतंकियों की निराशा को दिखाता है। सेना घाटी में अपना ऑपरेशन चालू रखेगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आम आदमी मुश्किलें झेल रहा है, वहीं अलगाववादियों के रिश्तेदार विदेश में मौज कर रहे हैं।

बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर देश की राजनीति में भी काफी भूचाल आया था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कुछ और नेताओं ने इस स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए थे। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने अब विडियो जारी कर भारतीय सेना के पराक्रम का सबूत देश के सामने रख दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here