पाकिस्तान-चीन को लेकर आज राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) तमिलानडु(Tamil Nadu) के एक कार्यक्रम में खुलकर दोनो देशो के करारा जबाब दिया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके कि हमारी सीमा पर चुनौतियां हैं, देश के लोग इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमारे एक पड़ोसी देश ने प्रॉक्सी वार का सहारा लेना शुरू किया और आतंकवाद उसकी नीति का अभिन्न अंग बनता चला गया। उसने आतंकवाद का पूरा सहारा लेना शुरू किया और आतंकियों को हथियार, पैसे और ट्रेनिंग देकर भारत को निशाना बनाना शुरू किया। मंत्री ने कहा, ‘हमारे देश के सामने आने वाली चुनौतियों के आदर्श में यह एक बड़ा बदलाव था। मुझे यह कहते हुए खुशी होती है कि इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी सुरक्षा नीतियों में बड़ा परिवर्तन किया है। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच आज सीजफायर सफल होता है, तो यह हमारी ताकत के कारण है। राजनाथ ने कहा कि साल 2019 में बालाकोट हवाई हमले से हम मजबूत हुए हैं।

ये भी पढ़ें- President Ayodhya Visit: अयोध्या पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने किया स्वागत, रामायण कान्क्लेव का किया शुभारंभ


पाकिस्तान के अलावा राजनाथ सिंह ने चीन को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा,’ भारत-चीन सीमा गतिरोध के दौरान, जब चीनी सेना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी तो उस दौरान मैंने लगभग रात 11 बजे सेना प्रमुख से बात की थी। उस गंभीर स्थिति में भी हमारे बलों ने जिस तरह विवेकपूर्ण व्यवहार किया वह काबिले तारीफ है।इसके अलावा पिछले राजनाथ सिंह ने कहा,’ इसी तरह पूर्वोतर क्षेत्र में भी पिछले साल सीमा पर यथास्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास किया गया था। वहां भी हमने एक नई गतिशीलता के साथ अपने विरोधी का सामना किया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here