देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साल 2001 में एक बच्चे को गोद लिया था। इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गोद लिए बेटे बृजेन्द्र की शादी में आशीर्वाद देने शनिवार को गाजीपुर पहुंचे। तब इस बात का खुलासा हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए रक्षा मंत्री ने बृजेन्द्र को गोद लिया था।

DATTAK PUTR

दरअसल आजमगढ़ के वीरपुर खिलवा निवासी सुशीला देवी के सबसे बड़े पुत्र बिजेंद्र के सिर से पिता जगन्नाथ का साया बचपन में ही उठ गया था। पति के देहांत के बाद सुशीला देवी अपने तीनो पुत्रों बिजेंद्र, विपिन और मंजेश को लेकर गाजीपुर के सैदपुर अपने मायके आ गईं। पढ़ने में तेज बिजेंद्र ने कक्षा आठ में टॉप किया। उस समय बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए राजनाथ सिंह ने फोन करके बिजेंद्र के पारिवारिक स्थिति के बारे में पता किया। इसके बाद राजनाथ सिंह ने बिजेंद्र को गोद लिया।

उन्होंने साल 2000-2001 के दौरान सैदपुर नगर के वार्ड 11 मदारीपुर की अनुसूचित जाति की सुशीला देवी के प्रतिभाशाली बेटे बृजेंद्र कुमार का बेहतर भविष्य बनाने के इरादे से गोद लिया था।

राजनाथ सिंह और बृजेंद्र के इस रिश्ते से सभी अंजान थे।  27 फरवरी को आयोजित उसकी शादी में रक्षामंत्री के आने का कार्यक्रम के बाद उनका संबंध जगजाहिर हुआ। सबकी तरह डा. बृजेंद्र की होने वाली दुल्हन प्रीतिका व और उनके घरवालों को भी इस संबंध का पता चला।

डा बृजेंद्र ने कभी जाहिर नहीं होने से दिया कि रक्षामंत्री से उनका संबंध है। बीते जून माह में हम लोगों ने बृजेंद्र को देखा और शादी तय की। छह नवंबर को सगाई हुई और शादी की तिथि पड़ गई। इसके बाद भी करीब तीन माह बीत गए, लेकिन बृजेंद्र ने कभी इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि वह रक्षा मंत्री द्वारा गोद लिए हुए हैं।

रक्षामंत्री द्वारा गोद लिए गए डा बृजेंद्र की दुल्हन की प्रीतिका भी कहीं न कहीं रक्षा मंत्रालय से जुड़ी हुई है। बृजेंद्र की दुल्हन क्षेत्र के अनौनी गांव निवासी प्रेमचंद की पुत्री है। प्रेमचंद रक्षा मंत्रालय के अधीन वेस्ट बंगाल के इच्छापुर में चलने वाली राइफल फैक्ट्री में ग्रुप बी में कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here