AIIMS ने जारी किया नोटिफिकेशन, सिगरेट-गुटखा खाने पर लगेगा जुर्माना

0
89
Delhi AIIMS News
Delhi AIIMS News

Delhi AIIMS News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। राजधानी दिल्ली में एम्स ने ‘तंबाकू फ्री जोन’ घोषित किया है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि एम्स में अगर कोई सिगरेट, बीड़ी या गुटखा खाते हुए मिला तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि यह नियम केवल मरीजों या उनके परिवार पर ही नहीं बल्कि हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों पर जारी किया गया है। जिसमें सिक्योरिटी स्टॉफ और डॉक्टर भी शामिल है। यहां तक कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसकी सेवाएं भी समाप्त की जा सकती है।

Delhi AIIMS News
Delhi AIIMS News

Delhi AIIMS News: कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

जानकारी अनुसार एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोई स्थायी कर्मचारी या डॉक्टर हॉस्पिटल के अंदर सिगरेट, बीड़ी या गुटखा नहीं खा सकता। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में ऐसा करने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। आगे कहा गया है कि धूम्रपान का इस्तेमाल कैंसर का कारण बनता है। साथ ही यह ह्रदय और फेफड़ों में भी रोग का कारण बन जाता है। ये रोग लोगों की मौत का भी कारण बनते हैं।

एम्स के निदेशक ने कहा कि सभी विभागों के हेड स्टाफ को आदेश जारी किया गया है कि इन आदेशों का सख्ती से पालन होना चाहिए। चाहे मरीज हो या परिजन उन्हें भी तंबाकू का इस्तेमाल करने से रोकें। बता दें कि इसके पहले केंद्र ने साल 2003 में सार्वजनिक क्षेत्रों में तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने के लिए अधिनियम लाया गया था। इसके अंदर सार्वजनिक स्थानों जैसे अस्पताल, स्टेशन, दफ्तर, संस्थान में सिगरेट या तंबाकू के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था और जो भी उल्लघंन करता है उसपर 200 रुपये का जुर्माना लेने का प्रावधान है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here