Delhi Assembly Session: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस्तीफे की हो रही मांग, रातभर चलेगा AAP विधायकों का धरना प्रदर्शन

0
254
Delhi Assembly Session: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस्तीफे की हो रही मांग, रात भर AAP विधायकों का धरना प्रदर्शन
Delhi Assembly Session: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस्तीफे की हो रही मांग, रात भर AAP विधायकों का धरना प्रदर्शन

Delhi Assembly Session: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच की तकरार बढ़ती जा रही है। हालात इस हद तक बिगड़ चुके हैं कि AAP विधायकों ने रातभर विधानसभा में धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। यह सभी एलजी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें, ऐसे कई मुद्दे हैं जिनके कारण AAP सरकार और एलजी के बीच में तकरार चल रही है।

FbSzCn8akAAtvN7?format=jpg&name=small
Delhi Assembly Session: File Pic

Delhi Assembly Session: सदन में जमकर हुआ हंगामा

दिल्ली विधानसभा में हुए जोरदार हंगामा के चलते कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, विधानसभा में सत्तापक्ष के सदस्य उपराज्पाल पद से वी.के सक्सेना का इस्तीफा मांगते हुए हंगामा करने लगे। सत्तापक्ष के कई सदस्य तो अपनी कुर्सियों से उठकर सदन अध्यक्ष के कुर्सी के सामने आकर खड़े हो गए। इसको लेकर कई बार राखी बिड़ला ने सभी को शांत करने की कोशिश भी की थी। लेकिन इसके बाद भी सदस्य हंगामा करते रहें। इसके कारण 11 बजे विधानसभा को स्थगित कर दिया गया और अब अरविंद केजरीवाल कल अपना विश्वासमत पेश करेंगे।

Delhi Assembly Session: भाजपा ने लगाए आरोप

वहीं, भाजपा विधायकों ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो राजनीतिक प्रचार के लिए विधानसभा का उपयोग करने और अपनी सरकार के शराब घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नौटंकी कर रहे हैं। भाजपा विधायकों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल 2013 से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से ही भाजपा पर AAP को तोड़ने का आरोप लगा रही है।

zrK rDZQ?format=jpg&name=small
Delhi Assembly Session: File Pic

“20 करोड़ रुपये का दिया ऑफर”

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी सरकार गिराने के लिए भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ फेल हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने AAP के 40 विधायकों को अपना निशाना बनाया था और प्रत्येक को पार्टी बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये ऑफर किए थे। केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है और उसका ऑपरेशन लोटस छल से सत्ता हथियाने का तरीका है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here