आईपीएल के ग्यारहवें सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रही दिल्ली का मुकाबला आज पंजाब से होगा। दिल्ली की टीम पांच मैचों में चार मैच गवा चुकी है तो वहीं पंजाब इतने ही मैच खेलकर चार जीत हासिल कर चुका है। पंजाब के पास क्रिस गेल जैसा तूफानी बल्लेबाज है जो टीम को लगातार जीत दिला रहां हैं। दिल्ली के गेंदबाजों के लिए क्रिस गेल से पार पाना आसान नहीं होगा।

दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट शुरु होने से पहले बड़े दावे किए थे जो खोखले साबित हो रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर न तो अपनी बल्लेबाजी से जलवा दिखा पा रहे हैं और न ही अपनी कप्तानी से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा कर पा रहे हैं। टूर्नामेंट में दिल्ली और पंजाब की एक बार भिड़ंत हो चुकी है। बाजी पंजाब ने मारी थी। उस मैच में क्रिस गेल नहीं खेले थे। गेल ने इस सीजन में अबतक तीन मैच खेले हैं। दो मैचों में वो मैन ऑफ द मैच रहे हैं।

आज दिल्ली को अपने घरेलू मैदान पर क्रिस गेल पर अंकुश लगानी ही होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो गेल अकेले दम पर दिल्ली की टूर्नीमेंट से ही छुट्टी करा सकते हैं क्योंकि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दिल्ली को आज का मैच जीतना जरूरी है। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। दिल्ली ने पिछले मैच में बैंगलुरु के खिलाफ 174 रन बनाए थे।

इस स्कोर में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का अहम योगदान था। दिल्ली को जीत हासिल करने के लिए ऋषभ पंत और क्षेयस अय्यर को एक बार फिर से भरोसेमंद पारी खेलनी होगी। कहते हैं क्रिकेट में कुछ भी नामुमकिन नहीं है, फिर ये तो 20-20 क्रिकेट है जहां किसी भी टीम की जीत की भविष्यवाणी करना काफी कठिन है। अगर दिल्ली के खिलाड़ी अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो फिर वो टूर्नामेंट में बने रह सकते हैं।

हिमांशु कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here