Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में करती है सफर, देती है उर्फी जावेद को भी टक्कर….जानें कौन है ये लड़की

Delhi Metro: 2022 में वो इंडिया टुडे ग्रुप के 'लाइफ तक' के एक प्रतियोगिता 'LifeTakSeLiveTak' जीतने वालों में शामिल थी।

0
293
Delhi Metro: file photo
Delhi Metro: file photo

Delhi Metro: बीते कुछ दिनों से जो लोग मेट्रो में सफर नहीं करते हैं, वो भी सोशल मीडिया पर #DelhiMetro ढूंढ रहे हैं। ये हैशटैग सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। #DelhiMetro ट्रेंड करने की वजह है एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं। दरअसल दिल्ली मेट्रो में एक लड़की अशलील कपडों में सफर कर रही है, जिससे लोगों को आपत्ती हो रही है।

ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट द्वारा दिल्ली मेट्रो गर्ल की जानकारी दी है। ट्वीट में ट्विटर यूजर ने लड़की के इंस्टाग्राम हैंडल ‘@prettypastry11112222’ के बारे में भी बताया है। ‘@prettypastryt11112222’ इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच करने पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक लड़की का नाम रिदम है। उनके इंस्टाग्राम बायो पर मेंशन है कि वह एक एक्ट्रेस और मॉडल है।

Delhi Metro: ये है दिल्ली मेट्रो बिकिनी गर्ल की कहानी

Delhi Metro: 2022 में रिदम इंडिया टुडे ग्रुप के ‘लाइफ तक’ के एक प्रतियोगिता ‘LifeTakSeLiveTak’ जीतने वालों में शामिल थी। रिदम को मेट्रो में अपनी बोल्ड तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर डालने का इतना शौक है की उसके लिए इंस्टाग्राम पर हाइलाइट्स में एक अलग सेक्शन बना रखा है। दिलचस्प बात ये है कि जब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था तब वह अपनी तमाम फोटो पारंपरिक पोशाक में डालती थीं। लेकिन फिर बीते वर्ष नौ अक्टूबर को उन्होंने एक ऐसा पोस्ट डाला जिसके बाद सब बदल गया। उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए किसी ने लिखा था – तूफान से पहले की शांति!

Delhi Metro: file photo
Delhi Metro: file photo
Delhi Metro: क्या है दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का बयान

Delhi Metro: रिदम के बिकिनी पहन दिल्ली मेट्रो में सफर करने पर पिंक लाइन में सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने आपत्ति जताई है। इस मामले को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि मेट्रो के संचालन और रक्षा अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता एक दंडनीय अपराध है। इस तरह के मामलों में यात्रियों से शिकायत मिलने पर कार्यवाही भी की जा सकती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल का कहना है कि मेट्रो यात्रियों से उन सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती हैं, जो समाज में स्वीकृत है। यात्रियों को ऐसे किसी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या फिर ऐसी कोई पोशाक नहीं पहननी चाहिए, जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे।

संबंधित खबरें:

Delhi Metro:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here