Delhi में कोरोना वायरस के 27,561 नए मामले, 40 की मौत

0
503
Corona Case in India
Corona Case in India

Delhi में कोरोना वायरस के 27,561 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सरकारी आकंड़ों के मुताबिक 40 लोगों की महामारी से मौत हुई है और 14,957 लोग ठीक हुए हैं। Delhi में इस समय कोविड रोगियों के एक्टिव मामलों की संख्या 87445 है। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट इस समय 26.22 % है।

Delhi के अलावा बाकी देश का क्या है हाल ?

Corona Update

बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 1,94,720 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 442 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 9,55,319 हो गयी है। भारत में Positivity Rate 11.05% तक पहुंच गया है। वहीं बात अगर Omicron की करें तो इस वैरिएंट के भी 4,868 मामले अब तक देश में आ चुके हैं।

केजरीवाल ने कहा- लॉकडाउन नहीं लगाएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजधानी में मामलों में वृद्धि पर कहा है कि, “चिंता न करें, हम लॉकडाउन नहीं करेंगे।”। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में कोविड ​​​​-19 मामलों के चरम पर पहुंचने की संभावना “निश्चित रूप से इस सप्ताह” है और मामले उसके बाद कम होना शुरू हो जाएंगे।”

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here