Dhaka Premier League में खेलेंगे भारत के 7 खिलाड़ी, हनुमा विहारी समेत कई भारतीय खिलाड़ी लेंगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा

0
257

Dhaka Premier League की शुरुआत 15 मार्च से हो रही है और इस टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। यहां तक कि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हनुमा विहारी भी बांग्लादेश में होने वाले ढाका प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे। उनके अलावा 6 अन्य भारतीय क्रिकेटरों को भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जा सकता है।

Dhaka Premier League में पहली बार खेलते दिखेंगे भारत के खिलाड़ी

हनुमा विहारी और अभिमन्यू ईश्वरन उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बांग्लादेश की एकमात्र लिस्ट ए प्रतियोगिता में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग में अलग-अलग समय के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा परवेज रसूल, बाबा अपराजित, अशोक मेनारिया, चिराग जानी, और गुरिंदर सिंह भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते दिखाई देंगे। ये सभी आईपीएल 2022 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

Dhaka Premier League
Hanuma Vihari

बल्लेबाज हनुमा विहारी की बात करें तो मोहाली और बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका पर 2-0 से जीत हासिल करने के बाद वे ढाका की यात्रा करने से पहले एक छोटे से ब्रेक के लिए अपने घर हैदराबाद जाएंगे। उनके इस सप्ताह के अंत में अपनी टीम अबाहानी लिमिटेड के साथ जुड़ने की उम्मीद है। वह टीम के लिए सीजन के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसके लिए टीम ने अफगानिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के साथ करार किया है।

बंगाल की टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन प्राइम बैक के लिए खेलेंगे, जबकि परवेज रसूल शेख जमाम धानमोंडी के लिए खेलेंगे। वहीं बाबा अपराजित रूपगंज टाइगर्स, मेनारिया खेलघर, चिराग रूपगंज टाइगर्स और गुरिदंर सिंह गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। विहारी, ईश्वरन, अपराजित, मेनारिया और रसूल डीपीएल के लिए अजनबी नहीं हैं, उन्होंने 2019-2020 में कोविड-19 के आने से पहले इसमें हिस्सा लिया था।

संबंधित खबरें

Mumbai Indians को IPL 2022 के शुरू होने से पहले लग सकता है बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव पहले मैच से हो सकते हैं बाहर

Hanuma Vihari को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए किया गया India A की टीम में शामिल, New Zealand के खिलाफ नहीं मिली थी टेस्ट टीम में जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here